Advertisement
चोरी की बाइक के साथ शातिर अपराधी शाहरूख समेत दो गिरफ्तार
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शातिर अपराधी व थाने में हाजरी लगाने वाले धातकीडीह सोनार लाइन के शाहरूख उर्फ सुभाष तथा खुंटाडीह के रवि दीप उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शाहरूख के पास से चोरी की बाइक (जेएच05डब्ल्यू-4517) को बरामद किया है. बाइक डिमना रोड सुभाष कॉलोनी […]
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ शातिर अपराधी व थाने में हाजरी लगाने वाले धातकीडीह सोनार लाइन के शाहरूख उर्फ सुभाष तथा खुंटाडीह के रवि दीप उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शाहरूख के पास से चोरी की बाइक (जेएच05डब्ल्यू-4517) को बरामद किया है. बाइक डिमना रोड सुभाष कॉलोनी के संतोष झा की है और 23 फरवरी को टीएमएच गेट के पास से चोरी हुई थी.
पुलिस ने पहले रवि दीप को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा. रवि ने पूछताछ में बताया कि शाहरूख चोरी की बाइक रखे हुए है. इसपर पुलिस ने शाहरूख को धातकीडीह सेंटर मैदान के पास से बीती रात को गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी बिष्टुपुर थानेदार श्रीनिवास ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि शाहरूख आर्म्स एक्ट, बाइक चोरी व गृहभेदन के अारोप में पूर्व में भी जेल जा चुका है. रवि दीप भी चोरी के आरोप में जेल गया है.
तीन दिन पहले किया था मोबाइल चोरी. थानेदार ने बताया कि शाहरूख ने तीन दिन पहले धातकीडीह में एक घर से मोबाइल चोरी किया था, जिस महिला का मोबाइल चोरी हुआ था. उसने परिवार के लोगों के साथ शाहरूख को पकड़ लिया. शाहरूख ने पकड़े जाने के बाद मोबाइल को पानी में गिरा दिया. इसके बाद शाहरूख के परिवार के लोगों ने महिला को 1500 रुपये दिये. महिला ने इसकी शिकायत नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement