Advertisement
स्कूटी खड़ी कर रही महिला से छीनी चेन, चलायी गोली
जमशेदपुर : शहर के कदमा फॉर्म एरिया में मंगलवार सुबह अपनी स्कूटी खड़ी कर रही एक महिला से चेन छिनतई हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को महिला के पिता ने पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन वह पेड़ की आड़ लेकर बच गये. भुक्तभोगी […]
जमशेदपुर : शहर के कदमा फॉर्म एरिया में मंगलवार सुबह अपनी स्कूटी खड़ी कर रही एक महिला से चेन छिनतई हो गयी. घटना को अंजाम देकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को महिला के पिता ने पकड़ने की कोशिश की तो अपराधियों ने फायरिंग की लेकिन वह पेड़ की आड़ लेकर बच गये. भुक्तभोगी महिला निक्की के पिता सुशील सिंह के बयान पर कदमा थाने में बाइक सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ छिनतई व फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के अनुसार, कदमा फार्म एरिया रोड नंबर 21, र्क्वाटर नंबर 15 निवासी सुशील कुमार मेहरबाइ अस्पताल के Â बाकी पेज 15 पर
रेडियोलॉजी विभाग में काम करते हैं. उनकी पुत्री निक्की सुबह पौने आठ बजे कदमा डीबीएमएस स्कूल में बच्चे को छोड़कर घर लौटी थी. वह घर के गेट पर स्कूटी खड़ी कर रही थी और वहां से पांच कदम दूर उसके पिता सुशील दातुन कर रहे थे.
इस बीच बाइक से आये दो युवक निक्की की स्कूटी से सटकर रुके और उसके गले से सोने की चेन छीनकर भागने लगे. यह देख सुशील पकड़ने के लिए दौड़े. कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने पत्थर उठाया और बाइक की ओर चलाया. इस पर बाइक सवार अपराधियों में से एक ने देसी कट्टे से एक राउंड फायरिंग की. सुशील पेड़ की ओट में छुप गये. अपराधी भाग निकले.
सिटी एसपी व डीएसपी पहुंचे
घटना के बाद एसपी सिटी प्रभात कुमार और डीएसपी ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की. अपराधियों की पहचान के लिए कुछ जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, लेकिन कहीं उनकी तस्वीर नहीं मिली. देर शाम क्यूआरटी की मदद से फार्म एरिया और आसपास के इलाकों की गलियों में संदिग्ध युवकों की तलाश के लिए चेकिंग अभियान चलाया.
पुलिस ने करीब 15 युवकों को पकड़कर सुशील से उनकी पहचान करायी लेकिन सुशील ने किसी की पहचान चेन छिनतई करने वाले अपराधियों को तौर पर नहीं की. सुशील सिंह ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को फोन कर घटना की जानकारी दी. बन्ना गुप्ता घटनास्थल पहुंचे और मामले को लेकर सिटी एसपी समेत कई पदाधिकारियों से बातचीत की. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
धोबी दुकान मालिक ने की पकड़ने की कोशिश
कदमा में छिनतई कर भागने के क्रम में फायरिंग करने वाले युवकों को धोबी दुकान खोल रहे व्यक्ति ने पकड़ने का प्रयास किया. लेकिन तेज रफ्तार में होने की वजह से दोनों दुकानदार को चकमा देते हुए अगले मोड़ से बाइक घुमाकर गली से फरार हो गये.
50 कदम से कर रहे थे पीछा
बताया जाता है कि साड़ी पहनी हुई निक्की के गले में सोने की चेन साफ दिखाई दे रही थी. छिनतई करने वाले अपराधी करीब 50 कदम दूर से उसका पीछा कर रहे थे. जैसे ही निक्की का ध्यान स्कूटी खड़ी करने की ओर गया, अपराधियों को मौका मिल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement