Advertisement
कृषि व आवासीय पेंच में फंसा मुआवजा भुगतान
जमशेदपुर : एनएच 33 चौड़ीकरण के लिए धालभूमगढ़ के पांच गांवों का मुआवजा भुगतान का मामला कृषि व आवासीय भूमि के बीच फंसा हुआ है. अब तक कोकपाड़ा, सोनाखून, बांसकठिया, जोड़शोल, चार चक्का गांव की जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार पांच गांव की जमीन के अधिग्रहण का थ्री […]
जमशेदपुर : एनएच 33 चौड़ीकरण के लिए धालभूमगढ़ के पांच गांवों का मुआवजा भुगतान का मामला कृषि व आवासीय भूमि के बीच फंसा हुआ है. अब तक कोकपाड़ा, सोनाखून, बांसकठिया, जोड़शोल, चार चक्का गांव की जमीन अधिग्रहण का मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार पांच गांव की जमीन के अधिग्रहण का थ्री डी अधिघोषणा कृषि जमीन में जारी की गयी थी, लेकिन जांच में पाया कि जमीन पर आवास बन चुके हैं, जिसके बाद आवास का मूल्यांकन कर अवार्ड घोषित करने के लिए एनएचएआइ को भेजा गया था.
कृषि जमीन की कीमत कम होने तथा आवास का ज्यादा होने के कारण एनएचआइ द्वारा आपत्ति जाहिर कर उसे लौटा दिया गया था, जिसके कारण मुआवजा भुगतान नहीं हो पाया है. पिछले दिनों डीसी द्वारा की गयी बैठक में एनएचएआइ के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया था कि रिवाइज राशि एप्रुवल के लिए दिल्ली भेजा गया अौर एप्रुवल मिलने के बाद भुगतान किया जायेगा. एनएच 33 महुलिया-बहरागोड़ा खंड में 103 ग्राम की जमीन के अधिग्रहण का प्रस्ताव प्रशासन को मिला था, जिसमें से 97 गांव का दखल-दिहानी एनएचएआइ को दिलाया जा चुका है अौर पांच गांव के अलावा एक अन्य गांव दुलियापाड़ा का अवार्ड घोषित होना प्रक्रियाधीन है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement