Advertisement
एसपी से शिकायत के बाद मंगलवार की देर रात दर्ज हुआ केस
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद भाई से मां के साथ मिलने व जमानत की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए मंगलवार को राजखरसावां से जमशेदपुर पहुंची 13 वर्षीय नाबालिग उसके साथ दुष्कर्म करने वाले संजय कालिंदी पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. नाबालिग ने एसपी सिटी प्रभात कुमार से मुलाकात […]
जमशेदपुर : घाघीडीह जेल में बंद भाई से मां के साथ मिलने व जमानत की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए मंगलवार को राजखरसावां से जमशेदपुर पहुंची 13 वर्षीय नाबालिग उसके साथ दुष्कर्म करने वाले संजय कालिंदी पर मामला दर्ज कराने की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची. नाबालिग ने एसपी सिटी प्रभात कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत देते हुए कहा है कि मेरे (नाबालिग) साथ संजय कालिंदी ने बारीडीह के आदर्श मेमोरियल अस्पताल के अंदर पार्किंग में कार खड़ी कर दुष्कर्म किया है, लेकिन एक राजनीतिक पार्टी के कुछ नेता संजय कालिंदी को बचाने का प्रयास कर रहे हैं.
पीड़िता ने बताया कि सिदगोड़ा पुलिस के पास मामले में लिखित शिकायत की गयी है, लेकिन कुछ कार्रवाई नहीं हो रही है. एक पार्टी के नेताओं के दबाव में उसके बयान को बदलवाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके बाद एसपी सिटी के आदेश पर मंगलवार की देर रात सिदगोड़ा थाना में मामला दर्ज किया गया. सात को नाबालिग मां के साथ आयी थी शहर. नाबालिग ने बताया है कि जेल में बंद भाई से मिलने के लिए वह अपनी मां के साथ सात जून को टाटानगर स्टेशन पहुंची.
वहां झामुमो का हवाला देते हुए संजय कालिंदी मिला. संजय स्टेशन से उसे तथा मां को घाघीडीह जेल ले गया. लेेकिन देर हो जाने की वजह से भाई से मुलाकात नहीं हो पायी. इसके बाद संजय उसे तथा उसकी मां को स्टेशन ले गया. वहां मां को कहा कि आप चले जाइये मैं अपने डॉक्टर के पास जा रहा हूं अपनी ब्लड टेस्ट कराने. नाबालिग ने बताया कि फिर संजय ने उसे वापस स्टेशन छोड़ देने की बात कही. इसके बाद संजय कार से आधी रात को दोस्तों को भी साथ लेकर उसे घुमाया.
फिर रात 12 बजे के बाद उसे अस्पताल के अंदर पार्किंग में ले गया और कार में उसके साथ दुष्कर्म किया. नाबालिग ने बताया कि दूसरे दिन संजय कार से उसे स्टेशन ले गया, जहां मां पहुंची. इसके बाद वह मां और उसे दोनों को लेकर जेल गया. जहां उसके भाई से मुलाकात हुई. जेल में भाई से मिलने के बाद उसे स्टेशन छोड़ा, जिसके बाद वे दोनों अपने गांव चले गये. इसके बाद 12 जून को संजय राजखरसावां पहुंचा, जहां उसके माता-पिता के समक्ष उससे शादी का प्रस्ताव रखा. माता-पिता की स्वीकृति के बाद संजय ने मंदिर में शादी कर ली और तीन दिनों तक उसके घर रहा. 15 जून को संजय कालिंदी राजखरसावां से वापस शहर आया.
नाबालिग ने बताया कि 15 जून को संजय एक युवती को हरना मेला घूमाने ले गया. जहां उसने युवती से मारपीट की और फिर उसे घर छोड़ने के दाैरान दुष्कर्म करने का प्रयास किया. युवती को संजय ने उसके (नाबालिग) साथ संबंध बनाने की बात कही. इस पर 16 जून को युवती को लेकर एक महिला राजखरसावां पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली. उसी दिन शाम में महिला नेत्री उसे साकची महिला थाना लेकर गयी. महिला थाना में कुछ कार्रवाई नहीं होने पर 22 जून को सिटी एसपी को जानकारी दी. 22 जून को ही सिदगोड़ा थाना भी गये. उसने पुलिस को जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. बाद में मंगलवार को एसपी सिटी से मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement