27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेंगू ने दी फिर दस्तक गोलमुरी में मिला केस

जमशेदपुर : डेंगू ने शहर में फिर से दस्तक दे दी है. गोलमुरी केबुल टाउन में शहर का पहला डेंगू पॉजिटिव मरीज मिला है. इसकी पुष्टि एमजीएम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के बाद हुई. गोलमुरी की 39 वर्षीय महिला को बुखार, बदन दर्द व सिर दर्द की शिकायत के बाद 18 जून को […]

जमशेदपुर : डेंगू ने शहर में फिर से दस्तक दे दी है. गोलमुरी केबुल टाउन में शहर का पहला डेंगू पॉजिटिव मरीज मिला है. इसकी पुष्टि एमजीएम अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जांच के बाद हुई. गोलमुरी की 39 वर्षीय महिला को बुखार, बदन दर्द व सिर दर्द की शिकायत के बाद 18 जून को टीएमएच में भर्ती कराया गया था. टीएमएच में कार्ड जांच में डेंगू की पुष्टि होने पर इसकी जानकारी जिला सर्विलेंस विभाग को दी गयी. इसके बाद विभाग द्वारा उसके रक्त को जांच के लिए एमजीएम कॉलेज भेजा गया था, जहां डेंगू की पुष्टि हुई. पिछले साल एक दर्जन से ज्यादा की डेंगू से हुई थी मौत.
पिछले साल पूरे कोल्हान में लगभग तीन हजार से ज्यादा डेंगू के मरीजों की जांच हुई थी, जिसमें से लगभग 1500 डेंगू के मरीज मिले थे. इसमें से एक दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. इन सभी में डेंगू की पुष्टि अस्पतालों में इलाज के दौरान कार्ड जांच से हुई थी, लेकिन विभाग के आंकड़ों के अनुसार सिर्फ दो लोगों की मौत डेंगू से हुई थी. ये दोनों लोग गालूडीह व कदमा के रहने वाले थे. कहां पैदा होते हैं एडीज मच्छर. एडीज मादा मच्छर साफ पानी में अंडे देती है.
अंडे से लार्वा बनता है, इसके बाद प्यूपा फिर मच्छर बन जाता है. लार्वा से प्यूपा अवस्था पानी में रहते हैं और मच्छर पानी के बाहर रहता है. अंडे से मच्छर बनने में करीब एक सप्ताह का समय लगता है. बरसात में पुराने टैंक, गमला, कूलर, पानी के ड्रम, पुराना टायर ट्यूब, फूटे मटके जानवरों के पीने की हौद आदि में एकत्रित पानी में यह मच्छर ज्यादा पाये जाते हैं.
क्या है डेंगू
डेंगू संक्रामक रोग है, मलेरिया की तरह यह बीमारी मच्छर के काटने से फैलती है. डेंगू केवल एडीज मच्छर के काटने से होती है. इस तरह के मच्छर बरसात के मौसम में ज्यादा फैलते हैं. जहां पानी ज्यादा जाम होता है, वैसे जगहों पर ये जन्म लेते हैं. डेंगू उन लोगों को जल्दी प्रभावित करता है, जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है. यह भी हो सकता है कि डेंगू बुखार एक ही व्यक्ति को कई बार हो जाये.
डेंगू से बचाव के उपाय
हमेशा मच्छरदानी का प्रयोग करें
घर के पास पानी जमा नहीं होने
घर में रखा गया कूलर, गमला का पानी हटा दें
अपने घर के अंदर और आसपास कहीं पानी जमा नहीं होने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें