कैंटीन और टीएमएच की व्यवस्था से कर्मचारी संतुष्ट नहीं
Advertisement
अफसर से ज्यादा संतुष्ट हैं कर्मचारी
कैंटीन और टीएमएच की व्यवस्था से कर्मचारी संतुष्ट नहीं सुधार के लिए मैनेजमेंट और यूनियन करेंगे संयुक्त प्रयास जमशेदपुर : टाटा स्टील में अफसर से ज्यादा संतुष्ट आम कर्मचारी हैं. यह जानकारी कर्मचारियों और अफसरों के इंप्लाइज इंगेजमेंट सर्वे रिपोर्ट से सामने आयी है. हाल ही में एक आंतरिक सर्वे कराया गया जिसमें यह जानने […]
सुधार के लिए मैनेजमेंट और यूनियन करेंगे संयुक्त प्रयास
जमशेदपुर : टाटा स्टील में अफसर से ज्यादा संतुष्ट आम कर्मचारी हैं. यह जानकारी कर्मचारियों और अफसरों के इंप्लाइज इंगेजमेंट सर्वे रिपोर्ट से सामने आयी है. हाल ही में एक आंतरिक सर्वे कराया गया जिसमें यह जानने का प्रयास किया गया था कि कंपनी की स्थिति से कौन कितना संतुष्ट है. सोमवार को सर्वे रिपोर्ट टाटा वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों के बीच साझा किया गया. इस दौरान बताया गया कि अफसरों की संतुष्टि का लेवल 66 फीसदी है जबकि कर्मचारियों का लेवल 77 फीसदी है. चार पारा मीटर पर हर चीज का सर्वेक्षण कराया गया था. अधिकांश में रिजल्ट 77 फीसदी तक गया, लेकिन तीन एरिया में स्थिति असंतोषजनक पायी गयी.
सर्वे में यह पाया गया कि एचआरएम विभाग के पीओ से लोग संतुष्ट नहीं है जबकि टीएमएच की सुविधाओं को लेकर भी कर्मचारियों में असंतोष है. सर्वे में बताया गया कि टीएमएच में जो दवा लिखी जाती है, वह मिलती नहीं है. यह भी बात सामने आयी कि इलाज बेहतर नहीं होता है. कर्मचारियों और डॉक्टरों का व्यवहार भी बेहतर नहीं है. कैंटीन की सुविधाओं का भी सर्वे कराया गया था. कैंटीन में किये गये सुधारों के बावजूद अब तक कर्मचारी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है और वे लोग हर स्तर पर संतुष्टि का लेवल दुरुस्त करना चाहते है. इस दौरान यह कहा गया कि मैनेजमेंट और यूनियन संयुक्त रूप से सारी चीजों को देखेंगे और जरूरी सुधार करायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement