जमशेदपुर: कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में नदी किनारे स्थित राज्य सरकार की जमीन पर कब्जा करने को लेकर पहलवान सिंह और बस्ती के लोग आपस में भिड़ गये. पुलिस के समक्ष दोनों पक्षों में हाथापाई हुई.
हंगामा होते देख पुलिस ने जेएनएससी के पदाधिकारियों की मदद से कब्जा की गयी जमीन को खाली कराया. वहां बनायी गयी झोपड़ी को भी उखाड़ फेंका. इसे लेकर लगभग दो घंटे तक हंगामा चला. हंगामा की सूचना के बाद कदमा पुलिस ने सीसीआर से क्यूआरटी फोर्स मंगवा ली थी. पुलिस इस संबंध में मामला दर्ज करने की तैयारी में है.
क्या है मामला: पुलिस के मुताबिक शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर चार में खाली जमीन पर पहलवान सिंह नामक व्यक्ति अपने पशु को रखने के लिए कब्जा करने लगे जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जब वे नहीं हटे तो बस्ती के लोगों ने भी जमीन पर कब्जा करने के लिए झोपड़ी बनाना शुरू कर दिया. सूचना पाकर कदमा थाना प्रभारी जयप्रकाश राणा पहुंचे लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही हाथापाई पर उतर आये. बाद में पुलिस ने वहां से लोगों को खदेड़ा और झोपड़ियों को उखाड़ दिया.
पहलवान सिंह और बस्ती के लोगों द्वारा सरकारी जमीन घेरने की सूचना मिली थी. पुलिस पहुंच कर दोनों पक्ष द्वारा बनायी गयी झोपड़ियों को हटाया गया और मामला शांत कराया गया.
-जयप्रकाश राणा, थाना प्रभारी कदमा.