जमशेदपुर : जिला मुख्यालय सभागार में जिले में संचालित पेंशन की सभी स्कीम को आधार से लिंकेज करने के लिए कार्यशाला आयोजित की गयी. जिले में संचालित विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन एवं राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्कीम के लाभुकों को आधार से जोड़ने के तरीके की जानकारी दी गयी.
सभी बीडीओ को दो माह में सभी लाभुकों से आधार नंबर लेकर ऑनलाइन पेंशन स्कीम में आधार नंबर डालने का निर्देश दिया गया है. कार्यशाला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त अजीत शंकर ने किया. कार्यशाला में डीडीसी के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
पेंशन स्कीम को आधार से सिडिंग करने के तरीके की जानकारी बड़े स्क्रीन में प्रदर्शित कर दी गयी. सभी बीडीओ को प्रखंड में पंचायत प्रतिनिधियों एवं बैंक अधिकारियों के साथ कार्यशाला आयोजित करने का निर्देश दिया गया. क्या होगा लाभत्नपेंशनधारी के खाता के आधार के डेटा बेस और आधार के डेटाबेस से मिलान से होगी, वास्तविक पेंशनधारी की पहचान. कोर बैंकिंग सिस्टम से जुड़ने बैंक से राशि ट्रांसफर में विलंब की समस्या से मिलेगी निजात भविष्य में सरकार पेंशनधारियों के लाभ के लिए कोई स्कीम लाती है तो शीघ्र लाभ मिल सकेगा.