जमशेदपुर : टेल्को आजाद मार्केट के स्वर्ण व्यवसायी संजय वर्मा को चाकू मारकर चार अपराधियों ने 70 ग्राम सोना और 50 हजार रुपये नकद लूट लिये. वह भालुबासा के रहने वाले हैं. घटना नीलडीह कॉलोनी के पास सोमवार दोपहर 12 बजे की है. चारों अपराधी दो बाइक पर आये थे. घायल संजय वर्मा का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल में कराया गया. सूचना मिलते ही डीएसपी अनुदीप सिंह व टेल्को थाना प्रभारी शंकर ठाकुर ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने अस्पताल पहुंच कर घायल संजय से घटना के बारे में पूरी जानकारी ली.
संजय ने बताया कि वे अपनी दुकान से कुछ जेवर व रुपये लेकर बाइक से साकची जा रहे थे. तार कंपनी गोलचक्कर के समीप वह शौच के लिए रुके और जेवर व रुपये वाला बैग उन्होंने बाइक की हैंडल में लटका दिया था. अचानक उन्होंने देखा कि दो बाइक पर आये चार युवक उनकी बाइक के हैंडल से बैग निकाल रहे है. वह दौड़कर कर बाइक तक पहुंचे और युवकों से भिड़ गये. तभी एक युवक ने चाकू निकाला और पेट में घाेंप दिया. वह गिर पड़े और चारों बदमाश जेवर व रुपये का बैग लेकर फरार हो गये. संजय वर्मा ने फोन पर टेल्को पुलिस को घटना की सूचना. पुलिस ने उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया.
सीसीटीवी से बदमाशों की पहचान का हो रहा प्रयास
घटना के बाद सिटी डीएसपी अनुदीप सिंह व टेल्को थाना प्रभारी शंकर ठाकुर मौके पर पहुंचे. दोनों ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमराें को खंगाला. डीएसपी ने अस्पताल पहुंच कर घायल संजय वर्मा से घटना की जानकारी ली. युवकों का हुलिया आदि के बारे में पूछा. नीलडीह गोलचक्कर पर लगे कैमरे में भी बदमाशों का हुलिया मिलाने का प्रयास किया गया. पुलिस अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.