ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा. सोमवार को झामुमो नेता बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बस्तीवासियों ने करनडीह बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही ग्रामीणाें का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिला. उन्हें मांग-पत्र सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया. साथ ही ट्रांसफॉर्मर को अविलंब मरम्मत करने की मांग की.
Advertisement
जमशेदपुर. सुंदरनगर क्षेत्र के ब्यांगबिल गांव में तीन दिनों से ट्रांसफॉर्मर जला है.
ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी थी, लेकिन तीन दिन बाद भी कोई पदाधिकारी नहीं पहुंचा. सोमवार को झामुमो नेता बहादुर किस्कू के नेतृत्व में बस्तीवासियों ने करनडीह बिजली विभाग कार्यपालक अभियंता के कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर विरोध जताया. साथ ही ग्रामीणाें का एक प्रतिनिधिमंडल कार्यपालक अभियंता से मिला. उन्हें मांग-पत्र सौंपकर […]
पारडीह में हाइटेंशन तार टूटा कई क्षेत्रों में बिजली गुल
जमशेदपुर. काली मंदिर चांडिल पावर सब स्टेशन से कपाली-मानगो को आपूर्ति करने वाला 33 केवी का हाइटेंशन तार अचानक टूट गया. मानगो के कई हिस्से अौर कपाली में बिजली आपूर्ति घटना के बाद पेट्रोलिंग करने पर पारडीह सिटी इन होटल के समीप बड़ा नाला के समीप 33 केवी हाइटेंशन तार टूटने का पता चला, लेकिन देर शाम तक फॉल्ट को दुरुस्त करने का काम शुरू नहीं किया जा सका था
बाबूडीह : ट्रांसफॉर्मर जला
जमशेदपुर. बारीडीह स्थित बाबूडीह अौर एनएच 33 के समीप स्थित देवघर में ओवरलोड के कारण रविवार को ट्रांसफॉर्मर जल गया. इससे दोनों मुहल्लों के 211 घरों में पिछले 24 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. विद्युत जीएम ने दोनों मुहल्लों के लिए दो ट्रांसफॉर्मर देने की अनुमति दी. इसके बाद सोमवार को करनडीह स्टोर से दो ट्रांसफॉर्मर भिजवाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement