इलीगढ़ा फाटक से 200 मीटर पहले सड़क किनारे खड़ा था ट्रेलर
Advertisement
ट्रेलर खड़ा कर गुटखा खरीदने गया था चालक, कार ने मारी ठोकर, चार की मौत
इलीगढ़ा फाटक से 200 मीटर पहले सड़क किनारे खड़ा था ट्रेलर जमशेदपुर से आ रही शेवरले कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी ट्रेलर लेकर भागा चालक, ट्रेलर जाते ही रेल फाटक हुआ बंद लोग नहीं पकड़ सके चालक को चाईबासा/जमशेदपुर : झींकपानी-हाटगम्हरिया मार्ग (एनएच-75 (ई) पर गुरुवार की सुबह 10.45 बजे तेज रफ्तार कार के […]
जमशेदपुर से आ रही शेवरले कार ट्रेलर के पीछे जा घुसी
ट्रेलर लेकर भागा चालक, ट्रेलर जाते ही रेल फाटक हुआ बंद
लोग नहीं पकड़ सके चालक को
चाईबासा/जमशेदपुर : झींकपानी-हाटगम्हरिया मार्ग (एनएच-75 (ई) पर गुरुवार की सुबह 10.45 बजे तेज रफ्तार कार के खड़े ट्रेलर में टकरा जाने से कार में सवार चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतकों में जमशेदपुर के कदमा निवासी सुरेन कर्मकार (45) उनकी पत्नी काकुली कर्मकार (38), अमित दास (46) और अमित दास की पुत्री शायनिका दास (17) शामिल हैं. कार चला रहे सुरेन कर्मकार, काकुली कर्मकार और अमित दास की मौके पर ही मौत हो गयी थी.
वहीं शायनिका की मौत इलाज के दौरान चाईबासा सदर अस्पताल में हो गयी. दुर्घटना में अमित दास की पत्नी सोमा दास व सुरेन कर्मकार की पुत्री सौमिता कर्मकार गंभीर रूप से घायल हैं.
दुर्घटना हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के इलीगढ़ा रेल फाटक से पूर्व घटी. दोनों का इलाज टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में चल रहा है. इधर घटना की जानकारी मिलने पर टीएमएच में परिजन और दोस्तों की भीड़ लग गयी. स्थिति देखते हुए टीएमएच प्रबंधन को क्यूआरटी फोर्स तैनात करना पड़ा.
कैसे हुई घटना: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इलीगढ़ा फाटक से करीब 200 मीटर पहले सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था. चालक ने जहां ट्रेलर खड़ी की थी उससे थोड़ा पहले का रास्ता जरा घुमावदार था. चालक ट्रेलर खड़ा कर गुटखा खरीदने गया था. इसी क्रम में जमशेदपुर की ओर से आ रही शेवरले कार अनियंत्रित होकर खड़ी ट्रेलर के पीछे जा घुसी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार की रफ्तार सौ से भी ज्यादा थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर अपने स्थान से थोड़ा खिसक गया. वहीं कार का आधा से अधिक हिस्सा ट्रेलर के अंदर की ओर घुस गया. इधर, घटना के बाद गुटखा लेने नीचे उतरा चालक तुरंत ट्रेलर में बैठ फरार हो गया. वहीं ट्रेलर के फाटक क्रॉस करते ही फाटक बंद हो गया. इस कारण लोग ट्रेलर को नहीं पकड़ पाये. जहां घटनास्थल है उसी के पास ईलीगढ़ा स्कूल व बस स्टैंड भी है.
कदमा भाटिया बस्ती के रहनेवाले हैं अमित: अमित दास जमशेदपुर के कदमा भाटिया बस्ती स्थित शकुंतला अपार्टमेंट के क्वार्टर संख्या 14 के निवासी हैं, वे टाटा स्टील से सेवानिवृत्त कर्मचारी मानिक चंद्र दास के पुत्र हैं. वहीं सुरेन कर्मकार कदमा भाटिया बस्ती स्थित मंदिर पथ निवासी स्व. नारायण चंद्र कर्मकार के पुत्र हैं. अमित गम्हरिया के ऑटो पॉवर प्रोफाइल में काम करते थे. जबकि सुरेन कर्मकार की बिष्टुपुर में गोल्ड मेकिंग की दुकान है.
वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल के नदिया थाना क्षेत्र के रहनेवाले थे. अमित की ससुराल में किरीबुरू में है. इसलिए दोनों अपने परिवार के साथ वहां जा रहे थे. दोनों परिवार किरीबुरू का सनसेट प्वाइंट देखना चाहता था.
दोनों के परिवार से दो-दो लोगों की हुई मौत परिवार के दो अन्य की भी हालत गंभीर, टीएमएच में भर्ती
अमित दास का परिवार
हादसे में अमित दास व बेटी शायनिका दास की मौत हो गयी, जबकि पत्नी सोमा दास (दायें) की हालत गंभीर है.
दोनों परिवार की बेटियां थीं दोस्त
मृतक सुरेन कर्मकार और अमित दास अच्छे दोस्त थे. दोनों परिवार एक-दूसरे के सुख-दुख में साथ रहते थे. इसी कारण से अमित दास की बेटी शायनिका दास और सुरेन कर्मकार की बेटी सौमिता कर्मकार के बीच भी अच्छी दोस्ती थी. दोनों एक-दूसरे की बेस्ट फ्रेंड थी. दोनों डीबीएमएस इंग्लिस स्कूल में 12वीं वाणिज्य की छात्राएं थी. स्कूल में भी दोनों एक ही क्लास और एक ही सेक्शन में पढ़ती थी. लेकिन कार दुर्घटना में शायनिका की मौत हो गयी जबकि सौमिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है.
सुरेन कर्मकार का परिवार
हादसे में सुरेन कर्मकार और उनकी पत्नी काकुली कर्मकार की भी मौत हो गयी, जबकि बेटी सोमिता कर्मकार (दायें) टीएमएच में भर्ती है.
किरीबुरू : ससुराल में मातम
जमशेदपुर. जमशेदपुर से अमित दास व सुरेन कर्मकार परिवार के साथ मेन मार्केट किरीबुरू स्थित अमित के ससुराल घूमने आ रहे थे. अमित का साला अमित विश्वास व परिवारवालों के लोग इसे लेकर खुश थे और उनके आने का इंतजार कर रहे थे. Âबाकी पेज 13 पर
ससुराल के लोग घर में भोजन आदि बनाकर अमित व उसके दोस्त के स्वागत की तैयारी में लगे थे. तभी एक खबर ने परिवार की खुशी को मातम में बदल डाला. सूचना मिलते ही अमित विश्वास व अन्य लोग मौके पर पहुंचे. ससुराल के लोग घटना से मर्माहत हैं. अमित के बहनोई, बहन, भगनी पिछले दिसंबर में भी घूमने किरीबुरू आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement