जमशेदपुर: बागबेड़ा हरहरगुट्ट देवता भवन के समीप रहने वाली पुकंलो देवी से मकान विवाद को लेकर पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी. रंगदारी नहीं देने पर बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी गयी.
कोर्ट के आदेश पर बागबेड़ा थाना में पुकंलो देवी के बयान पर हरेराम सिंह, गुलाबी देवी, प्रीति देवी तथा रीवा देवी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक पुकंलो देवी ने परसुडीह में 15 लाख रुपये में जमीन बेची है. बेटा हरेराम सिंह और उक्त सभी महिला से पांच लाख रुपये मांग रहे हैं. इसकी शिकायत की गयी है.
मकान विवाद में मारपीट
बागबेड़ा थाना में हरहरगुट्ट निवासी गीता देवी के बयान पर पवन शर्मा और बबलू शर्मा के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.दर्ज मामले के मुताबिक गीता देवी की जमीन पर दोनों रास्ता छोड़ने का दबाव बना रहे हैं, जिसका विरोध करने पर मारपीट की गयी.
अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज
बागबेड़ा मतलाडीह में रहने वाली सरोधनी के बयान पर रंजीत प्रधान के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है. थाना में दर्ज मामले के मुताबिक सरोधनी से रंजीत ने मकान जमीन दिलाने के नाम पर 70 हजार रुपये लिये और बाद में न जमीन दिलवायी और न रुपये लौटाये.