जमशेदपुर: मानगो समेत गैर टिस्को क्षेत्र और आदित्यपुर में दिनभर बिजली की आंख मिचौनी वाली स्थिति रही. गैर टिस्को क्षेत्र में 14 घंटे बिजली नहीं रही. इससे सवा लाख उपभोक्ता परेशान रहे.
जिसमें सुबह दस बजे से लेकर शाम पांच बजे तक मानगो में पोल शिफ्टिंग व गम्हरिया ग्रिड में मरम्मत कार्य के नाम पर विद्युत आपूर्ति प्रभावित रही. इसी तरह गैर टिस्को क्षेत्र में नॉर्मल लोड शेडिंग के नाम पर आठ घंटे बिजली कटी रही. बिजली विभाग के मुताबिक मानगो में रोड चौड़ीकरण को लेकर बुधवार को दस बजे से दोपहर एक बजे से पारडीह फीडर और एक बजे से शाम चार बजे तक चेपा पुल फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रही.
मानगो में रोड चौड़ीकरण को लेकर दो बार शर्ट डान लिया गया है, जिसमें रोड के किराने बिजली के खंभे को सिफ्ट करने का काम किया गया. संजीव कुमार, विद्युत एसडीओ, मानगो सब डिवीजन.