जमशेदपुर : परसुडीह थाने से महज 50 कदम की दूरी पर शनिवार शाम साढ़े सात बजे बाइक (जेएच05एएल-7974) सवार दो युवकों ने सुंदरनगर लौट रहे मां काली प्लाइ सेंटर के कर्मचारी जीतेन सरकार से 4 लाख रुपये छीन लिये. बदमाशों ने जीतेन की पिटाई के बाद धक्का देकर गिरा दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर चलते बने.
जीतेन ने तत्काल इसकी सूचना अपने मालिक शुभम सेन को दी, जिसके बाद वह परसुडीह थाना पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस जीतेन को लेकर घटनास्थल पर जांच करने पहुंची, लेकिन खबर लिखे जाने तक किसी के पकड़े जाने की सूचना नहीं मिली थी.
मार्च-अप्रैल का माह होने के कारण बकाया पैसे पार्टी से वसूलने का काम चल रहा था. जीतेन पैसे लेकर आ रहा था और उसके साथ यह घटना घटी. उसने मोबाइल पर सूचित किया. शुभम सेन, मालिक, मां काली प्लाइ सेंटर मैं बाइक से सुंदरनगर लौट रहा था, उसी समय यह घटना घटी. मुझे युवकों ने पीटा और गोली मारने की बात कह रहे थे. जीतेन सरकार, घायल कर्मचारी
* परसुडीह थाना से महज 50 कदम की दूरी पर घटना
* बाइक से सुंदरनगर जा रहे जीतेन सरकार से बाइक सवारों ने छीना रुपयों से भरा बैग