सात माह से आजादनगर में आम व्यक्ति बनकर रहे थे पुलिस अधिकारी
Advertisement
व्यवसायी विक्रम हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सात माह से आजादनगर में आम व्यक्ति बनकर रहे थे पुलिस अधिकारी जमशेदपुर : विशाखापत्तनम के व्यवसायी विक्रम धमीजा हत्याकांड का मास्टरमाइंड मो. अशरफ खान को विशाखापत्तनम पुलिस ने आजादनगर के कुली रोड से गिरफ्तार कर लिया है. अशरफ की गिरफ्तारी के लिए बीते सात माह से विशाखापत्तनम पुलिस आजादनगर क्षेत्र में कैंप कर रही […]
जमशेदपुर : विशाखापत्तनम के व्यवसायी विक्रम धमीजा हत्याकांड का मास्टरमाइंड मो. अशरफ खान को विशाखापत्तनम पुलिस ने आजादनगर के कुली रोड से गिरफ्तार कर लिया है. अशरफ की गिरफ्तारी के लिए बीते सात माह से विशाखापत्तनम पुलिस आजादनगर क्षेत्र में कैंप कर रही थी. मो. अशरफ को अदालत में पेश करने के बाद पांच दिन की ट्रांजिट रिमांड पर पुलिस विशाखापत्तनम लेकर रवाना हो गयी है. विशाखापत्तनम पुलिस इस मामले में अशरफ के भाई को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है.
अशरफ के भाई ने अपने बयान में अशरफ समेत पांच अन्य युवकों का नाम पुलिस को बताया था. इसके बाद से विशाखापत्तनम पुलिस के अफसर लगातार आजादनगर में कैंप कर रह उसकी सूचना जुटा रहे थे. सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि धमीजा हत्याकांड का मास्टरमाइंड कुली रोड में एक मकान किराये पर लेकर रह रहा है. इसके बाद विशाखापत्तनम और आजादनगर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर अशरफ को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में फरार कई आरोपी आजादनगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है. सभी आरोपी ईचागढ़ के चौड़ा के राजू गिरोह के सदस्य है और डकैती की योजना बना कर विशाखापत्तनम में धमीजा के घर पहुंचे थे. राजू के खिलाफ जमशेदपुर में ही कई मामले दर्ज है.
यह है मामला : 17 जुलाई 2017 को आंध्रप्रदेश के विशाखापतनम स्थित सी सर्फ अपार्टमेंट में बेस्ट क्रेन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक व व्यवसायी विक्रम धमीजा की हत्या घर में डकैती डालने के क्रम में छह अपराधियों ने कर दी थी. धमीजा के पास उस समय 20 लाख रुपये थे. नकली पिस्तौल और चाकू लेकर घर में घुसे अपराधियों ने रुपये देने से इंकार करने पर धमीजा, उनकी पत्नी और चालक को चाकू मार घायल कर दिया था. धमीजा की इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
जमशेदपुर से दो की हो चुकी है गिरफ्तारी
विशाखापत्तनम में व्यवसायी की हत्या के बाद हिरासत में लिये गये दो संदिग्धों से पूछताछ में पुलिस को घटना के तार जमशेदपुर से जुड़े होने का पता चला. जुलाई 2017 में विशाखापत्तनम पुलिस की आठ सदस्यीय टीम ने शहर आकर पूर्व एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से सहयोग मांगा था. इसके बाद जमशेदपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार पुलिस ने की थी. राजू गिरोह से जुड़े जैकी को विशाखापतनम पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था. रेयाज और नवाब अंसारी को पश्चिम बंगाल से पुलिस ने पकड़ा था.
उनसे पूछताछ में ही लूट व हत्या में राजू गिरोह की संलिप्तता का खुलासा हुआ. बताया जाता है कि विशाखापत्तनम के फरीद का नेटवर्क जमशेदपुर के राजू गिरोह से जुड़ा है. इसके बाद से ही विशाखापत्तनम पुलिस के अफसर आजादनगर में आम व्यक्ति की तरह रह कर जांच कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement