21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

170 करोड़ साल पूर्व हुई थी दलमा पहाड़ की उत्पत्ति

को-अॉपरेटिव कॉलेज के भूगर्भ विभाग का कॉन्फ्रेंस जमशेदपुर : दलमा पहाड़ जमशेदपुर की असल खूबसूरती है. इसके बिना जमशेदपुर की कल्पना नहीं की जा सकती है. दलमा आस-पास के सभी पहाड़ों में सबसे युवा पहाड़ है. इसकी उत्पत्ति 170 करोड़ साल पहले हुई थी. यह ज्वालामुखी पहाड़ है. पहाड़ की लंबाई 200 किलोमीटर है. पोराहाट […]

को-अॉपरेटिव कॉलेज के भूगर्भ विभाग का कॉन्फ्रेंस

जमशेदपुर : दलमा पहाड़ जमशेदपुर की असल खूबसूरती है. इसके बिना जमशेदपुर की कल्पना नहीं की जा सकती है. दलमा आस-पास के सभी पहाड़ों में सबसे युवा पहाड़ है. इसकी उत्पत्ति 170 करोड़ साल पहले हुई थी. यह ज्वालामुखी पहाड़ है. पहाड़ की लंबाई 200 किलोमीटर है. पोराहाट व सोनुआ से निकलकर घाटशिला व बंगाल रेंज तक इसकी पहुंच है.
दलमा पहाड़ की ऊंचाई समुद्र तल से 3200 फीट जबकि इसकी चौड़ाई 01 किमी से लेकर 60 किमी तक है. पुरुलिया तक दलमा का लेयर है. जमशेदपुर को-अॉपरेटिव कॉलेज में भूगर्भ विभाग की अोर से आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ नंदिता नाग ने यह जानकारी दी. कॉलेज के भूगर्भ विभागाध्यक्ष डॉ नंदिता नाग के निर्देशन में आयोजित कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एटॉमिक मिनिरल डिवीजन लिमिटेड के इस्टर्न इंडिया के रीजनल डायरेक्टर सीके पारडी जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में यूसिल के भूगर्भ शास्त्री सुदर्शन दास, विकास पाल व एनआइटी जमशेदपुर के मेटलर्जीकल डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ रणजीत प्रसाद उपस्थित थे.
कॉन्फ्रेंस के दौरान डॉ पारडी ने विद्यार्थियों को एटॉमिक मिनिरल से जुड़ी कई रोचक जानकारियां दी. उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए सराहना की. डॉ नाग ने दलमा की उत्पत्ति कैसे हुई, इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि करीब 170 करोड़ साल पहले पूरा इलाका समतल था. सिंहभूम अौर छोटानागपुर प्लेट अलग-अलग थे. लेकिन सिंहभूम प्लेट धीरे-धीरे उत्तर की अोर घिसकने लगा जिससे ज्वालामुखी का लावा निकलने लगा. यह प्रक्रिया निरंतर जारी रही.
करीब 85 करोड़ साल तक ज्वालामुखी का लावा निकलता रहा, जिसकी वजह से दलमा की उत्पत्ति हुई. फिलहाल दलमा का शांत काल चल रहा है. कार्यक्रम के दौरान सुदर्शन पाल ने बताया कि उन्होंने भी को अॉपरेटिव कॉलेज से ही पढ़ाई की है. उन्होंने कॉलेज में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की. इस दौरान भूगर्भ विज्ञान के विद्यार्थियों ने भी कई पेपर प्रेजेंट किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें