जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन के चुनाव में नया मोड़ अा गया है. यूनियन के वर्तमान महामंत्री बीके डिंडा ने चुनाव पदाधिकारी या कमेटी मेंबर का चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा की थी. इसके बाद से वे चुप्पी साध चुके थे और यह तय माना जा रहा था कि उनके बगैर ही इस बार चुनाव होगा. लेकिन गुरुवार को यूनियन परिसर में महामंत्री बीके डिंडा के विभाग स्टोर के कर्मचारियों का दल पहुंचा. इसमें करीब 153 कर्मचारियों ने हस्ताक्षर कर महामंत्री बीके डिंडा से अपील की कि वे उनके विभाग का प्रतिनिधित्व करें क्योंकि वे अब तक रिटायर नहीं हुए है. इस दौरान उनके साथ उसी विभाग के कमेटी मेंबर भाष्कर तिवारी और उमेश कुमार सिंह भी थे.
इन लोगों ने एक लिखित ज्ञापन सौंपा और अपने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा को वापस लेने की मांग की. इन लोगों ने महामंत्री के दफ्तर में इसको रिसीव कराया और वाट्सएप के जरिये उनको भी अधिकारिक तौर पर दस्तावेज सौंप दिये. अब तक महामंत्री ने अपना पत्ता नहीं खोला है.