जमशेदपुर : जिला परिषद की तर्ज पर शहर में पंचायत की गतिविधियों के संचालन के लिए अपना भवन होगा. इसके लिए एक करोड़ की लागत से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बनाया जायेगा. पंचायती राज विभाग ने जमशेदपुर में रिसोर्स सेंटर बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है.
Advertisement
एक करोड़ में बनेगा पंचायत रिसोर्स सेंटर
जमशेदपुर : जिला परिषद की तर्ज पर शहर में पंचायत की गतिविधियों के संचालन के लिए अपना भवन होगा. इसके लिए एक करोड़ की लागत से जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बनाया जायेगा. पंचायती राज विभाग ने जमशेदपुर में रिसोर्स सेंटर बनाने की मंजूरी प्रदान कर दी है. ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज विभाग ने पंचायत […]
ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज विभाग ने पंचायत की जिलास्तरीय गतिविधियों के संचालन के लिए जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर बनाने का प्रस्ताव पंचायत राज विभाग से मांगा था,
जिसके बाद पंचायत राज विभाग द्वारा जमशेदपुर के अंचलाधिकारी को पत्र लिख कर रिसोर्स सेंटर के लिए जमीन चिह्नित कर देने का अनुरोध किया था. अंचलाधिकारी द्वारा जमशेदपुर अक्षेस के वार्ड नंबर 7 में 2.34 एकड़ जमीन चिह्नित कर पंचायत राज विभाग को सूचित किया. जमीन के विवरण के साथ जिला पंचायत राज विभाग द्वारा प्रस्ताव पंचायती राज विभाग को दिया गया था, जिसकी मंजूरी प्रदान कर दी गयी है.
पंचायत की सभी जिला स्तरीय गतिविधियां होगी संचालित: पंचायतों का जिलास्तरीय अपना भवन नहीं होने के कारण ट्रेनिंग, कार्यशाला या जिला स्तरीय कोई बैठक करने में विभाग को दिक्कत होती है. भवन-हॉल के अभाव में जिला समाहरणालय हॉल, सिदगोड़ा टाउन हॉल, रेड क्रास भवन या जिला परिषद के हॉल में ट्रेनिंग व बैठक करनी पड़ती है, जिसे देखते हुए पंचायत राज विभाग ने पंचायत का रिसोर्स सेंटर बनाने का प्रस्ताव मांगा था. रिसोर्स सेंटर बनने से पंचायत की सभी तरह की जिला स्तरीय गतिविधियां अब रिसोर्स सेंटर में होगी.
शहर में जिला पंचायत का रिसोर्स सेंटर बनाने की योजना है, इसके लिए विभाग से मंजूरी मिल गई है. इसकी लागत एक करोड़ रुपये आएगी. इससे लोगों काे काफी फायदा होगा. जल्द ही काम शुरू हो सकता है.
डॉ रजनीकांत मिश्रा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement