27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालयों में यूसिलकर्मी बच्चों की फीस में आठ गुना वृद्धि

यूसिल, सीआइएसएफ, आइबी व अन्य केंद्रीय कर्मी के बच्चों की सब्सिडी खत्म नया नियम 1 अप्रैल से लागू जमशेदपुर : जादूगोड़ा, नरवापहाड़ और तुरामडीह के केंद्रीय विद्यालयों में यूसिलकर्मियों के बच्चों की फीस में 1 अप्रैल से करीब आठ गुनी बढ़ोतरी हो जायेगी. वर्तमान में जहां कक्षा एक से नौवीं तक की पढ़ाई के लिए […]

यूसिल, सीआइएसएफ, आइबी व अन्य केंद्रीय कर्मी के बच्चों की सब्सिडी खत्म

नया नियम 1 अप्रैल से लागू
जमशेदपुर : जादूगोड़ा, नरवापहाड़ और तुरामडीह के केंद्रीय विद्यालयों में यूसिलकर्मियों के बच्चों की फीस में 1 अप्रैल से करीब आठ गुनी बढ़ोतरी हो जायेगी. वर्तमान में जहां कक्षा एक से नौवीं तक की पढ़ाई के लिए 150 रुपये प्रति माह लगते थे, वहीं अब 1200 रुपये लगा करेंगे. सीआइएसएफ, आइबी और अन्य केंद्रीय कर्मी के बच्चों के लिए भी यही व्यवस्था लागू की जा रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यूसिल अब तक केंद्रीय विद्यालय में बच्चों की पढ़ाई के लिए ट्यूशन फीस पर 100 फीसदी सब्सिडी देती थी, लेकिन नये आदेश के अनुसार इसे हटाया जा रहा है. साथ ही परमाणु उर्जा विद्यालय विकास निधि को भी प्रति माह 150 रु से बढ़ाकर 300 रु किया जा रहा है.
दूसरी ओर, वर्तमान में जहां छह माह पर 50 रुपये कंप्यूटर शुल्क के तौर पर लिया जाता था, वह अब प्रतिमाह 30 रुपये कर दिया गया है.
अभी नामांकन संबंधी सर्कुलर जारी हुआ है़ फीस बढ़ोतरी के बारे में मुझे जानकारी नहीं है़
-ई राजशेखर राव, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, नरवापहाड़.
150 की जगह लगेंगे 1200 रुपये
सालाना पड़ेगा 12800 रु का बोझ
वर्तमान में जहां नवमीं तक यूसिलकर्मियों के बच्चों को सालाना मात्र 1900 रुपये (1800 रुपये विकास निधि + 100 रुपये कंप्यूटर शुल्क) खर्च करने पड़ते थे, वह बढ़कर सालाना 14760 रुपये हो जायेगा. यानी यूसिलकर्मियों को अपने बच्चे की पढ़ाई में सालाना 12800 रुपये का अतिरिक्त खर्च उठाना होगा. इस संबंध में नरवापहाड़ केंद्रीय विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर प्राचार्य डीआरएस राव के हस्ताक्षर से जारी पत्र को चस्पा भी कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें