जमशेदपुर: भारतीय पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रलय रसोई गैस को लेकर नया फरमान जारी करने वाला है. नये आदेश के मुताबिक उपभोक्ताओं को इस वित्तीय वर्ष में 12 सिलिंडर तो मिलेंगे, लेकिन हर माह एक ही सिलिंडर मिलेगा. पहले 20 दिन के बाद उपभोक्ता सिलिंडर बुक करा सकता था.
अब एक माह में दूसरा सिलिंडर लेने के लिए उपभोक्ता को एक और औपचारिकता से गुजरना पड़ेगा.उपभोक्ता को अगर माह में दूसरा सिलिंडर चाहिए तो उन्हें एक लिखित आवेदन गैस एजेंसी में देना होगा. जिसमें कारण बताना होगा कि उन्हें दूसरा सिलिंडर क्यों चाहिए. एजेंसी संचालक आवेदन को स्पेशल कमेटी के पास भेजेगा. इसके बाद वहां से अनुमति मिलने के बाद ही एजेंसी संचालक उपभोक्ता को महीने में दूसरा सिलिंडर देगा. आइओसी सूत्रों ने बताया कि फिलहाल चुनाव तक तो यही हालात रहने की संभावना है. इसके बाद आगे नयी योजना को लागू किया जायेगा.
उपभोक्ताओं को परेशान करने के लिए नया पेंच
उपभोक्ता के साथ-साथ गैस डिस्ट्रीब्यूटरों का मानना है कि जब सब्सिडी वाले 12 सिलिंडर ही देने हैं, तो उसमें हर महीने एक सिलिंडर की बंदिश क्यों. सरकार हर स्तर पर गैस उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है.ज्वाइंट फैमिली वालों का सिलिंडर 17 से 22 दिन में खत्म हो जाता है, ऐसे में वे लोग क्या करेंगे.