28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैट का रिजल्ट जारी, प्रतीक पवार बने कोल्हान टॉपर

जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. साल 2018 की कैट में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना […]

जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. साल 2018 की कैट में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया है, वे कैट की आगे होने वाली परीक्षाअों में शामिल हो सकते हैं.

गौरतलब है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को देश की 20 इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट ( आइआइएम ) के साथ ही देश के करीब 150 बी स्कूलों में दो साल के एमबीए कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है. यह परीक्षा 26 नवंबर 2017 को दो सत्र में देश के 140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस बार कैट की परीक्षा को आयोजित करवाने का जिम्मा आइआइएम लखनऊ को दिया गया था.
नोवामुंडी के प्रतीक पवार कोल्हान टॉपर. कैट की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इस बार कुल 20 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. नोवामुंडी के प्रतीक पवार ने सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल हासिल कर कोल्हान टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. देश के 20 आइआइएम में एडमिशन के लिए 15 दिन बाद विद्यार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर कॉल आयेगा. इसके बाद कैट के वेटेज और आइआइएम की प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार उन्हें कॉलेज मिलेगा.
जमशेदपुर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में दाखिला लेने की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हुआ. सोमवार को कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का रिजल्ट घोषित कर दिया गया. साल 2018 की कैट में भाग लेने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. जिन विद्यार्थियों का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया है, वे कैट की आगे होने वाली परीक्षाअों में शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी कैट की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाले उम्मीदवारों को देश की 20 इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट ( आइआइएम ) के साथ ही देश के करीब 150 बी स्कूलों में दो साल के एमबीए कोर्स में एडमिशन मिल सकता है. इंडियन इंस्टीट्यूट अॉफ मैनेजमेंट में दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है. यह परीक्षा 26 नवंबर 2017 को दो सत्र में देश के 140 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई थी. इस बार कैट की परीक्षा को आयोजित करवाने का जिम्मा आइआइएम लखनऊ को दिया गया था.
नोवामुंडी के प्रतीक पवार कोल्हान टॉपर. कैट की परीक्षा का रिजल्ट सोमवार को जारी किया गया. इस बार कुल 20 उम्मीदवारों को 100 परसेंटाइल हासिल हुए हैं. नोवामुंडी के प्रतीक पवार ने सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल हासिल कर कोल्हान टॉपर होने का गौरव हासिल किया है. देश के 20 आइआइएम में एडमिशन के लिए 15 दिन बाद विद्यार्थियों को परसेंटाइल के आधार पर कॉल आयेगा. इसके बाद कैट के वेटेज और आइआइएम की प्रवेश प्रक्रिया के अनुसार उन्हें कॉलेज मिलेगा.
प्रतीक पवार को मिले सर्वाधिक 99.81 परसेंटाइल, आइआइएम कोलकाता से आयी कॉल
प्रतीक ने प्रभात खबर से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी दसवीं तक की शिक्षा महाराष्ट्र बोर्ड से की. इसके बाद कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए गये. इसके बाद आइएसएम धनबाद से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. इसी दौरान कैंपस सेलेक्शन हुआ अौर टाटा स्टील ने उन्हें वेस्ट बोकारो के घाटो माइंस में पदस्थापित किया. लेकिन कुछ दिनों उनकी तबादला नोवामुंडी में कर दिया गया. प्रतीक फिलहाल नोवामुंडी माइंस में मैनेजर के पद पर तैनात हैं. उन्होंने बताया कि जॉब की वजह से कैट की तैयारी को लेकर स्पेशल तैयारी नहीं की थी. लेकिन इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने की वजह से बेसिक क्लियर था.
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन करीब दो घंटे की पढ़ाई की. तैयारी के लिए अॉनलाइन स्टडी मैटिरियल का भी सहारा लिया. उन्होंने कहा कि उन्हें आइआइएम कोलकाता से कॉल आ चुका है. वे वहां एडमिशन लेंगे. अपनी हॉबी की जानकारी देते हुए कहा कि फिट रहना पसंद है, इसलिए स्वीमिंग अौर जिम करता हूं. दो बहनें हैं, दोनों महाराष्ट्र में डॉक्टर हैं.
देश के आइआइएम व सीटें
क्रम आइआइएम सीट
1. अहमदाबाद 400
2. बेंगलुरु 400
3. कलकत्ता 460
4. लखनऊ 440
5. कोजीकोड 360
6. इंदौर 460
7. काशीपुर 140
8. शिलांग 160
9. रायपुर 140
10. रांची 160
11. रोहतक 160
12. तिरूचिरापल्ली 180
13. उदयपुर 180
14. अमृतसर 60
15. बोधगया 60
16. नागपुर 60
17. संबलपुर 60
18. सिरमौर 60
19. विशाखापट्टनम 60
20. जम्मू 60
एडमिशन की डगर अभी नहीं हुई खत्म
सोमवार को जारी हुई कैट की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को आइआइएम में दाखिला हो जाना सुनिश्चित नहीं है. उन्हें अभी रिटेन एबिलिटी टेस्ट (डब्ल्यू टी ए ), पर्सनल इंटरव्यू ( पीआइ ) अौर ग्रुप डिस्कशन ( जीडी ) से होकर गुजरना होगा. उक्त तीनों टेस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों का चयन देश के आइआइएम समेत कई अन्य बेहतर बी स्कूलों में किया जायेगा. फरवरी से लेकर अप्रैल 2018 के बीच उक्त परीक्षाएं होगी. सोमवार को जारी हुए रिजल्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को एसएमएस के जरिये भी सूचित कर दिया गया.
उम्मीदवारों की संख्या में आयी कमी
आइआइएम की परीक्षा में इस बार उम्मीदवारों की संख्या में काफी कमी हुई है. इस बार कुल 1,99,632 उम्मीदवारों ने कैट की परीक्षा में हिस्सा लिया था. जबकि पिछले साल देश के कुल 2,32,434 उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया. जबकि वर्ष 2015 में कुल 2,18,664 उम्मीदवारों ने कैट की परीक्षा में हिस्सा लिया था. कैट की परीक्षा में उम्मीदवारों को हासिल हुआ स्कोर सिर्फ 31 दिसंबर 2018 तक ही वैलिड माना जायेगा. इसके बाद यह स्कोर अवैध हो जायेगा. इस स्कोर के आधार पर किसी विद्यार्थी को आइआइएम या फिर देश के किसी भी बी स्कूल में दाखिला नहीं मिल पायेगा.
मैं टाटा स्टील के सिंटर प्लांट में सीनियर मैनेजर हूं. मुझे थर्ड अटेंप्ट में सफलता मिली है. मैं रांची का रहने वाला हूं. कदमा में रह कर नौकरी कर रहा हूं. भले मुझे कैट की परीक्षा में बेहतर परसेंटाइल मिले हैं, लेकिन मैंने आइएसबी हैदराबाद में एडमिशन करवा लिया है.
स्वप्निल झा
मैं कैट में बेहतर परसेंटाइल से खुश हूं, लेकिन मेरा मुख्य लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करना है. मैंने पीटी की परीक्षा पास कर इस साल मेंस दिया हूं. पब्लिक फील्ड में ही काम करना चाहता हूं. प्रतिदिन छह घंटे की पढ़ाई यूपीएससी के लिए, जबकि दो घंटे की पढ़ाई कैट के लिए कर रहा था.
विक्रम नागमणि
मैं बिष्टुपुर में रहता हूं और वोडाफोन में कार्यरत हूं. परीक्षा की तैयारी के लिए मैंने खास प्लानिंग की थी. यह मेरा दूसरा अटेंप्ट था. मैंने डीएवी बिष्टुपुर से स्कूलिंग, जबकि आइआइटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी. अागे क्या करना है कुछ सोचा नहीं है. देखता हूं कहां से कॉल आता है.
कुणाल
मैंने तीन महीने की रेगुलर पढ़ाई में अौर फर्स्ट अटेंप्ट में यह सफलता हासिल की है. मैं सिंबायोसिस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था. तीन महीने पहले कोर्स खत्म होने के बाद तैयारी शुरू की. नियमित पढ़ाई से ही यह सफलता हासिल हुई है.
शुभम खन्ना
मैंने तीन महीने की रेगुलर पढ़ाई में अौर फर्स्ट अटेंप्ट में यह सफलता हासिल की है. मैं सिंबायोसिस कॉलेज में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहा था. तीन महीने पहले कोर्स खत्म होने के बाद तैयारी शुरू की. नियमित पढ़ाई से ही यह सफलता हासिल हुई है.
शुभम खन्ना
मैं टाटा स्टील में कार्यरत हूं. मैंने मद्रास से बीटेक किया है. थर्ड अटेंप्ट में यह सफलता हासिल हुई है. दो साल पूर्व ही टाटा स्टील ज्वाॅइन कर जमशेदपुर आया हूं. पिता का देहांत हो चुका है. किसी अच्छे आइआइएम से कॉल आने का इंतजार है. बीएम में ज्वाइन करना है.
एस श्रीराम
शहर में इन्हें मिला 95% से अधिक परसेंटाइल
प्रतीक पवार 99.81
एस श्रीराम 99.8
स्वप्निल झा 99.72
शिवम सक्सेना 99.59
हेम देसाई 99.51
विक्रम नागमणि 99.39
अर्पित शर्मा 99.33
कुणाल सानू 99.27
शुभम खन्ना 99.23
शुभम चौधरी 99.01
शुभम मुंद्रा 98.95
अमन राज 98.87
अमन सबत 98.82
प्रखर रघुवंश 98.8
ललित तिवारी 98.56
अनिरुद्ध मित्रा 98.42
अंशुमन सिंह 98.24
कौस्तव केशरी 97.97
मुकुंद अग्रवाल 97.96
शांतनु मोहंती 97.9
सौरभ मंडल 97.81
आदर्श रंजन 97.63
कुमारी अनुजा 97.6
सौरभ सुमन 97.6
अंजनेया झा 97.39
एलिश भालोदिया 97.05
शुभम कुमार 96.94
गरिमा खंडेलवाल 96.85
सागर 96.84
स्वरणदीप हाजरा 96.69
वेणु अनुरंजन 96.2
रचित भारद्वाज 96.19
कुमार अभिनव 96.75
आदित्य रॉय 95.79
अनुराग शरफ 95.05
सौरभ कुमार 95.02
ट्रंप के आने के बाद डब्ल्यूटीअो में अमेरिका का रुख असहयोगात्मक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें