जमशेदपुर में है राज्य का अकेला बीआइएस सर्टिफिकेशन सेंटर
Advertisement
हॉलमार्किंग के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं
जमशेदपुर में है राज्य का अकेला बीआइएस सर्टिफिकेशन सेंटर जमशेदपुर में सिर्फ 84 व्यापारी गोल्ड और पांच सिल्वर में हैं रजिस्टर्ड जमशेदपुर : केंद्र सरकार वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की सिफारिशों को लागू करते हुए हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने जा रही है. इसके तहत सोने की 14,18 और 22 कैरेट की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा सकती […]
जमशेदपुर में सिर्फ 84 व्यापारी गोल्ड और पांच सिल्वर में हैं रजिस्टर्ड
जमशेदपुर : केंद्र सरकार वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की सिफारिशों को लागू करते हुए हॉलमार्किंग को अनिवार्य करने जा रही है. इसके तहत सोने की 14,18 और 22 कैरेट की हॉलमार्किंग अनिवार्य की जा सकती है. लेकिन हॉलमार्किंग के लिए शहर का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार नहीं है. पूरे राज्य में मात्र चार हॉल मार्किंग सेंटर हैं जहां से सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, जबकि 595 व्यापारी हैं. अगर जमशेदपुर शहर की बात करें तो अब तक सोना के सिर्फ 84 और चांदी के 5 व्यापारी ही रजिस्टर्ड हैं. जमशेदपुर में ब्यूरो ऑफ इंडिया स्टैंडर्ड (बीआइएस) का रजिस्टर्ड दफ्तर बर्मामाइंस में है. स्वर्ण व्यापारी सर्टिफिकेशन कराना चाहते हैं लेकिन व्यापारियों के अनुपात में सर्टिफिकेशन सेंटर की कमी है.
शहर में साकची स्थित अपना लाइन में लक्ष्मीनारायण एजेंसी एंड हॉलमार्किंग तथा बिष्टुपुर में प्रतीक हॉल मार्किंग से सर्टिफिकेशन जारी होता है.
हॉलमार्किंग से रुकेगी सोने- चांदी की ठगी. सरकार ने सोने की ज्वेलरी के साथ-साथ सोने के सिक्के व बिस्कुट के लिए भी हॉलमार्किंग अनिवार्य कर दी है. हॉलमार्किंग अनिवार्य नहीं होने से ज्वेलर्स अक्सर कम कैरेट के सोने को ज्यादा कैरेट का बता कर बेचते हैं और बाद में ग्राहकों को उसकी उचित कीमत नहीं मिलती है. वहीं, ग्राहकों को महंगे हॉलमार्किंग का भय दिखाया जाता है.
हॉलमार्किंग आधारभूत संरचना दुरुस्त हो : ज्वेलर्स एसोसिएशन. ज्वेलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन अडेसरा ने बताया कि हॉलमार्किंग के लिए आधारभूत संरचना दुरुस्त करने की जरूरत है ताकि छोटे व्यापारी को भी इसका लाभ मिल सके.
हॉलमार्किंग है बेहद सस्ता
मात्र 30 रुपये प्रति ज्वेलरी की दर से सोने की हॉलमार्किंग की जाती है. यह दर छोटे-बड़े सभी तरह की ज्वेलरी पर लागू है. राज्य में भारतीय मानक ब्यूरो के चार हॉलमार्किंग सेंटर व फ्रेंचाइजी हैं, जहां पुराने ज्वेलरी की भी हॉलमार्किंग करा सकते हैं. इससे पुराने ज्वेलरी की भी सही माप मिल सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement