डॉक्टरों की हड़ताल के एक दिन बाद अफरा-तफरी की स्थिति
Advertisement
रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर तक लगी लाइन
डॉक्टरों की हड़ताल के एक दिन बाद अफरा-तफरी की स्थिति जमशेदपुर : डॉक्टरों के मंगलवार को हड़ताल का असर बुधवार को एमजीएम अस्पताल में देखने को मिला. मंगलवार को अस्पताल के सभी विभागों का ओपीडी बंद था. बुधवार को जब ओपीडी खुला तो अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गयी. प्रशासनिक भवन में स्थित रजिस्ट्रेशन […]
जमशेदपुर : डॉक्टरों के मंगलवार को हड़ताल का असर बुधवार को एमजीएम अस्पताल में देखने को मिला. मंगलवार को अस्पताल के सभी विभागों का ओपीडी बंद था. बुधवार को जब ओपीडी खुला तो अस्पताल में मरीजों की भीड़ लग गयी.
प्रशासनिक भवन में स्थित रजिस्ट्रेशन विभाग के गेट के बाहर तक इलाज कराने वाले मरीजों की लाइन लगी हुई थी. कई मरीज सुबह नौ बजे से ही आकर लाइन में लगे हुए थे. भीड़ को देखते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए सात काउंटर खोला गया, इसके बाद भी कई मरीजों का रसीद नहीं बन सका. समय हो जाने के बाद रजिस्ट्रेशन व ओपीडी को बंद कर दिया गया, जिसको लेकर मरीजों के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा भी किया. वहीं कई मरीजों को निराश होकर वापस जाना पड़ा. हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी में मरीजों का इलाज चालू था. दोपहर एक बजे तक 800 से ज्यादा मरीजों का रजिस्ट्रेशन हो गया था.
हड़ताल करने वाले डॉक्टरों की होगी जांच. एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने हड़ताल करने वाले डॉक्टरों की सूची मांगी है. इस बात की जांच की जायेगी कि वे लोग हाजिरी बनाकर हड़ताल कर रहे थे, या बिना हाजिरी बनाये. इसके बाद किसी प्रकार की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement