प्रभात पड़ताल
64% इंजीनियर 7% डॉक्टर बनना चाहते हैं विद्यार्थी
188 विद्यार्थियों को हासिल हुआ 10 सीजीपीए
गुरुवार को सीबीएसइ दसवीं का रिजल्ट जारी हुआ. इस रिजल्ट से कोई उदास नहीं हुआ. हर बच्चा मुस्कुराया. वजह थी कि किसी को भी अंक नहीं दिये गये थे. बच्चों को बस ग्रेडिंग और ग्रेड प्वाइंट एवरेज ( सीजीपीए ) दिये गये थे. इस बार शहर के स्कूलों ने उम्दा प्रदर्शन किया. कुछ स्कूल ही पिछले साल के मुकाबले थोड़ा पीछे हो गये हैं. इस बार स्कूल बेस्ड से ज्यादा बोर्ड बेस्ड विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. आदित्यपुर मिलाकर कुल 188 विद्यार्थियों को 10 सीजीपीए हासिल हुआ. 99 फीसदी विद्यार्थियों ने कहा कि वे उसी स्कूल में पढ़ना चाहते हैं जहां वे फिलहाल पढ़ रहे हैं. प्रभात खबर ने जब इन विद्यार्थियों से बातचीत की, तो चौंकानेवाला तथ्य सामने आया. दसवीं के 64 फीसदी विद्यार्थी ने कहा कि वे इंजीनियर बनना चाहते हैं, जबकि सात फीसदी डॉक्टर, 12 फीसदी आइपीएस, चार फीसदी सीए, आठ फीसदी एमबीए करना चाहते हैं. दो फीसदी विद्यार्थी ने कहा कि वह आगे चल कर बिजनेस करना चाहता है. तीन फीसदी विद्यार्थियों ने कहा कि उन्होंने अभी तय नहीं किया है कि क्या करना है.