Advertisement
साल के अंतिम दिन गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट
साल 2017 का अंतिम दिन रविवार होने की वजह से शहर व आसपास के पिकनिक स्थलों पर काफी भीड़ देखी गयी. शहर के सबसे खूबसूरत जुबिली पार्क में लोग अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आये. वहीं डिमना लेक, चिंल्ड्रेन पार्क, हुडको समेत अन्य पिकनिक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. जहां […]
साल 2017 का अंतिम दिन रविवार होने की वजह से शहर व आसपास के पिकनिक स्थलों पर काफी भीड़ देखी गयी. शहर के सबसे खूबसूरत जुबिली पार्क में लोग अपने परिवार के साथ मस्ती करते नजर आये. वहीं डिमना लेक, चिंल्ड्रेन पार्क, हुडको समेत अन्य पिकनिक स्थलों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुटे. जहां एक तरफ लोग परिवार के साथ पिकनिक मना रहे थे वहीं कई संगठन व समुदाय के लोगों ने भी विभिन्न पिकनिक स्थलों पर जमा होकर सामूहिक खान-पान के साथ भविष्य की योजनाओं पर मंथन किया.
जमशेदपुर. साल के अंतिम दिन अौर अंतिम रविवार को डिमना लेक में पिकनिक मचाने वालों की भीड़ उमड़ी. लेक मैदान से लेकर झरना साइट में लोगों ने अपने-अपने परिवार अौर समूह के साथ पिकनिक मनाया. बच्चों ने जहां झूलों में मस्ती की वहीं युवा घूमने अौर सेल्फी लेने में मस्त रहे. दोपहर तक लजीज व्यंजन तैयार करने के बाद युवा, महिलाओं ने बैडमिंटन, कुर्सी खेल में मस्ती की. साल के अंतिम बड़ी संख्या में बंगाल के सैलानी भी डिमना लेक में पिकनिक मनाने पहुंचे. विशेष व्यवस्था नहीं हुई आज लग सकता है जाम. डिमना चौक से लेक तक जाने का मार्ग संकीर्ण (घाटीनुमा) होने के कारण हर वर्ष एक जनवरी को पिकनिक मना कर लौटते समय जाम लग जाता है.
एमजीएम थाना के समीप अौर डिमना लेक स्थल में पुलिस को तैनात किया गया है, लेकिन बीच के रास्ते में पुलिस को तैनात कर बारी-बारी से वाहनों को पार कराने की व्यवस्था नहीं की गयी तो इस वर्ष भी एक जनवरी की शाम को जाम लगने की संभावना व्यक्त की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement