जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा अपने क्षेत्र में तथा जुस्को द्वारा जुस्को क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, दुकानों के आगे डस्टबिन, सड़कों से जानवर हटाने, स्वच्छता एप का रिकार्ड डाउनलोड करने अौर एप के जरिये आ रही शिकायतों का निष्पादन करने, साकची सब्जी मंडी में कंपोस्टिंग साइट बनाने समेत कई कदम उठाये गये हैं. साथ ही जेएनएसी द्वारा उड़न दस्ता भी गठित की गयी है.
Advertisement
डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, दुकानों के आगे डस्टबिन जुर्माना की व्यवस्था
जमशेदपुर : जमशेदपुर अक्षेस द्वारा अपने क्षेत्र में तथा जुस्को द्वारा जुस्को क्षेत्र में साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गयी है. डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, दुकानों के आगे डस्टबिन, सड़कों से जानवर हटाने, स्वच्छता एप का रिकार्ड डाउनलोड करने अौर एप के जरिये आ रही शिकायतों का निष्पादन करने, साकची सब्जी मंडी […]
गंदगी न फैलायें अौर न ही फैलाने दें
विशेष पदाधिकारी ने संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण के साथ-साथ शहर को सुंदर रखने के लिए जमशेदपुर अक्षेस द्वारा कई कदम उठाये गये हैं, लेकिन बिना जनभागीदारी-जागरूकता के शहर को स्वच्छ-सुंदर रखना मुश्किल है, इसलिए लोगों से उम्मीद है कि वे न गंदगी फैलायें अौर न ही दूसरे को गंदगी फैलाने दें. कचरा यत्र-तत्र नहीं फेंकें, डस्टबिन में ही डालें. कहीं गंदगी दिखती है तो उसकी तसवीर के साथ स्वच्छता एप पर भेजें.
डस्टबिन की संख्या बढ़ायी गयी, रात्रि सफाई पर फोकस
जमशेदपुर. स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए मानगो अक्षेस द्वारा भी विशेष साफ-सफाई, डोर टू डोर कचरा उठाव, रात्रि सफाई, डस्टबिन की संख्या बढ़ाने, जहां सिंगल छोटे डस्टबिन हैं वहां ट्विन डस्टबिन की व्यवस्था, सौ अतिरिक्त डस्टबिन का वितरण, स्वच्छता एप डाउन लोड करने, कचरा फैलाने वालों से जुर्माना के लिए विशेष टीम समेत कई कदम उठाये गये हैं. बच्चों अौर दिव्यांग के लिए सामुदायिक शौचालय में विशेष व्यवस्था की जा रही है.
कहीं डस्टबिन भरा दिखे, तो सूचित करें
विशेष पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर मानगो अक्षेस द्वारा कई कदम उठाये गये हैं अौर उठाये जा रहे हैं. उन्होंने क्षेत्र के लोगों से निकाय को इस अभियान में सहयोग करने तथा कचरा डस्टबिन में ही डालने की अपील की है. साथ ही कहीं कचरा या डस्टबिन भरा हुआ दिखता है, तो इसकी जानकारी स्वच्छता एप के माध्यम से या अक्षेस के नंबर पर सूचित करें, ताकि मानगो भी स्वच्छ शहरों की श्रेणी में आ सके.
जांच के लिए आज अायेगी एसआइटी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement