कंपनियों में बिजली चोरी का मामला
Advertisement
जांच के लिए आज अायेगी एसआइटी
कंपनियों में बिजली चोरी का मामला एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में एसआइटी 28 दिसंबर तक जमशेदपुर में रहकर करेगी जांच कोल्हान में लगातार बिजली चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद शासन स्तर पर फैसला जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में बिजली चोरी के बड़े मामलों की जांच के लिए एडीजी अनिल पालटा […]
एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में एसआइटी 28 दिसंबर तक जमशेदपुर में रहकर करेगी जांच
कोल्हान में लगातार बिजली चोरी की घटनाएं सामने आने के बाद शासन स्तर पर फैसला
जमशेदपुर : जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान में बिजली चोरी के बड़े मामलों की जांच के लिए एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा गठित विशेष जांच दल (एसआइटी) मंगलवार को जमशेदपुर पहुंचेगी. एसआइटी 28 दिसंबर तक जमशेदपुर में रहकर कंपनियों में बिजली चोरी के बड़े मामलों की जांच करेगी.
पुलिस मुख्यालय से जमशेदपुर के एसएसपी को पत्र लिख कर एसआइटी के जमशेदपुर आने अौर उसके ठहरने की व्यवस्था करने को कहा गया है. बिजली विभाग ने पिछले दिनों चाकुलिया, धालभूमगढ़, गम्हरिया, चांडिल समेत विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 15-16 करोड़ की बिजली चोरी का मामला उजागर किया था अौर कंपनियों को जुर्माना किया था. कई कंपनियोें पर बिजली चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज हुई थी. इस दौरान उद्यमियों ने बिजली विभाग के छापेमारी दल पर भयादोहन करने समेत अन्य तरह के आरोप भी लगाये गये थे, जिसके कारण उन मामलों में एफआइआर नहीं हुई है अौर जांच चल रही है.
उद्यमियों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के आला अधिकारियों से मिलकर छापेमारी की शिकायत की थी, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा एडीजी अनिल पालटा के नेतृत्व में कंपनियों में बिजली चोरी के बड़े मामलों की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. एसआइटी में विद्युत विभाग मुख्यालय के अधीक्षण अभियंता समेत अन्य सदस्य भी हैं. टीम तीन दिनों तक जमशेदपुर में रहेगी अौर दस्तावेज अौर स्थल
जांच करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement