21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा से ही आगे बढ़ेगा समाज : नीलकंठ

37वां वार्षिक वनभोज. मिलन समारोह में भूमिज मुंडा समाज ने दिखायी एकजुटता आदित्यपुर : शिक्षा से ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. शिक्षा के साथ हमें अपनी भाषा को भी नहीं भूलना चाहिए. हम जहां रहें अन्य भाषाओं के साथ अपनी भाषा का भी उपयोग करें. उक्त बातें रविवार को आसंगी चेक डैम के […]

37वां वार्षिक वनभोज. मिलन समारोह में भूमिज मुंडा समाज ने दिखायी एकजुटता

आदित्यपुर : शिक्षा से ही हमारा समाज आगे बढ़ सकता है. शिक्षा के साथ हमें अपनी भाषा को भी नहीं भूलना चाहिए. हम जहां रहें अन्य भाषाओं के साथ अपनी भाषा का भी उपयोग करें. उक्त बातें रविवार को आसंगी चेक डैम के पास भूमिज मुंडा समाज के 37वां वार्षिक वनभोज सह पारिवारिक मिलन समारोह के मुख्य अतिथि ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कही. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों को देखकर श्री मुंडा ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि समाज के लोग जागरूक हो रहे हैं. वे समाज के काम के लिए हर समय तैयार रहेंगे. पोटका विधायक मेनका सरदार ने अपने संबोधन में लड़कियों की शिक्षा पर विशेष बल दिया.
तमाड़ के विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि उनका विधायक बनना समाज की ही देन है. समाज के काम के लिए वे हर समय तैयार रहेंगे. कार्यक्रम को खिजरी के विधायक रामकुमार पाहन, जिला परिषद जमशेदपुर की चेयरमैन बुलुरानी सिंह, जिप सदस्य संजीव सरदार, माधव सिंह मानकी, गणेश सरदार, संजय सरदार, लालबाबू सरदार, सोनू सरदार, वंशीलाल सरदार, जयसिंह भूमिज, युधिष्ठिर सरदार व पार्षद महेंद्र सरदार ने भी अपने विचार रखे. मंत्री व विधायकों ने समारोह में नृत्य-संगीत का भी आनंद लिया.
गांव गणराज्य दिवस पर्व भी मना
समाज के समारोह के दौरान गांव गणराज्य दिवस पर्व भी मनाते हुए समाज के लोगों का आपसी परिचय व सामाजिक परिचर्चा की गयी. बताया गया कि 24 दिसंबर 1996 को भारत सरकार ने गांव गणराज्य को संवैधानिक मान्यता दी थी. इसका प्रथम शिलालेख पोटका के पिछली गांव में भूमिज मुंडाओं ने स्थापित किया था. वक्ताओं ने पुरखों द्वारा दी गयी ठोस पारिवारिक व्यवस्था, सुदृढ़ सामाजि-सांस्कृतिक रीति-रिवाज को दुहराने का संकल्प लेने का आह्वान किया. समारोह में बच्चों व महिलाओं के लिए खेलकूद के अलावा नृत्य व संगीत का भी कार्यक्रम हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें