जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ डी हांसदा ने सर्जरी व बर्न यूनिट के इंचार्ज को पत्र लिख कर वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच सबंधी इंट्री बीएचटी में करने को कहा है. पत्र में कहा है कि मरीज का बुखार, इनपुट व आउट पुट चार्ट, बीपी चार्ट सहित अन्य जांच बीएचटी (बेड हेड टिकट) में नहीं लगा रहता है. जिससे मरीज की बीपी, बुखार सहित अन्य जांच कब की गयी है इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. विभागाध्यक्ष द्वारा इसकी जानकारी एमजीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ एसी अखौरी व अधीक्षक बी भूषण को भी दी गयी है.
Advertisement
एमजीएम अस्पताल : मरीजों का रिकॉर्ड मेंटेन करने का निर्देश
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल के सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ डी हांसदा ने सर्जरी व बर्न यूनिट के इंचार्ज को पत्र लिख कर वार्ड में भर्ती मरीजों की जांच सबंधी इंट्री बीएचटी में करने को कहा है. पत्र में कहा है कि मरीज का बुखार, इनपुट व आउट पुट चार्ट, बीपी चार्ट सहित अन्य जांच […]
सूरज की मौत मामले में जांच टीम गठित
एमजीएम अस्पताल में 11 दिसंबर को सरजामदा निवासी सूरज नायक की इलाज के दौरान मौत के मामले में उपायुक्त के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ महेश्वर प्रसाद ने एक जांच टीम गठित की है. टीम में डॉ साहिर पाल व डॉ एके लाल शामिल हैं. टीम के सदस्य शनिवार को जांच करने एमजीएम अस्पताल आये थे लेकिन सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ डी हांसदा व बर्न यूनिट के प्रभारी डॉ ललित मिंज नहीं थे, जिसके कारण जांच नहीं हो सकी.
दूसरे दिन भी इमरजेंसी में निकला सांप
एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी में रविवार (दूसरे दिन) भी एक सांप निकला. हालांकि कर्मचारियों ने उसे बाहर की तरफ भगा दिया. शनिवार को भी यहां सांप निकला था. लगातार सांप निकलने से मरीजों में भय व्याप्त है. इमरजेंसी विभाग के पीछे जंगल है जिसके कारण सांप अंदर आ जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement