उन्होंने बताया कि चार जनवरी 2018 से स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू होगा, इसमें पब्लिक फीडबैक में मानक के मुताबिक जवाब मिलने पर शहर को 1000 नंबर अधिकतम मिल सकता है.
4000 नंबर की प्रतियोगिता होगी. इससे पूर्व शहरी क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने के लिए निदेशक ने कोल्हानभर के निकायों (जमशेदपुर, मानगो, जुगसलाई, चाकुलिया, आदित्यपुर, कपाली, सरायकेला, चक्रधरपुर, चाईबासा) के विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, स्वच्छता दूत, सुरपरवाइजर, फिल्ड अॉफिसर के साथ विभिन्न आयामों पर घंटों चर्चा की. उन्होंने सिंहभूम चेंबर अॉफ कॉमर्स, होटल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप संचालकों समेत शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ चर्चा कर स्वच्छता सर्वेक्षण में सहयोग की अपील की.