जमशेदपुर : शहर से चोरी की गयी बाइक पुरुलिया में रहने वाले डेविड नाम के व्यक्ति को पांच से 15 हजार रुपये में बेच दिया जाता है. इसका खुलासा पुलिस को न्यू रानी कुदर से गिरफ्तार मो सद्दाम आलम ने किया है. पुलिस ने सद्दाम को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. सद्दाम के दो साथी आशीष कुमार तथा गौरव सिंह (न्यू ह्यूमपाइप निवासी) को पुलिस तलाश कर रही है.
सद्दाम की निशानदेही पर दोनों के घर से चोरी की दो बाइक बरामद की गयी है. इसकी जानकारी सिटी एसपी कार्तिक एस ने कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने कहा कि चोर गिरोह से पांच चोरी की बाइक बरामद की गयी है. 15 हजार में खरीदी थी बाइक : गिरफ्तार मो सद्दाम ने बताया है कि उसने आदित्यपुर सालडीह बस्ती में रहने वाले राजू मुखी से 15 हजार रुपये में बाइक खरीदी थी. राजू के पास उसका 15 हजार रुपये बकाया था. पुलिस के मुताबिक सद्दाम के फरार साथी का आपराधिक रिकार्ड रहा है.