जमशेदपुर : पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि मुख्यमंत्री ने झारखंड को टॉपटेन राज्यों की श्रेणी में लाने की बात कही है, जबकि उनका कहना है कि मुख्यमंत्री को विफलता, बेरोजगारी पर नंबर वन कहना चाहिये. राज्य बने हुए 17 साल हो गये हैं अौर यहां लोग भूखे मर रहे हैं. क्राइम में 36 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है. पूरा राज्य कुपोषण से प्रभावित है,
बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है. रोजगार की संभावना नहीं है. निवेश के लिए पूरी दुनिया घूम रहे हैं, लेकिन एक पैसा निवेश नहीं हो रहा है. टायो बंद हो गयी अौर कर्माचारियों को 13 माह से वेतन नहीं मिला है, 86 बस्ती मालिकाना की बात झूठ की कहानी बन चुकी है, केबुल कंपनी नहीं खुली. श्री सहाय ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की नयी टीम बनी है अौर राहुल गांधी को उन लोगों ने प्रॉमिस किया है कि 2019 में झारखंड में सरकार बना कर देंगे. कांग्रेस पूरे विपक्ष को साथ लेकर चल रही है.