27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावधान! इवीएम में जिन्न न घुस जाये

को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांगरूम के बाहर टेंट लगाकर बैठे भाजपाई और झाविमो नेता झाविमो का पूछनहार नहीं होगा : भाजपा भाजपा का टेंट को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम से कुछ दूरी पर कॉलेज बिल्डिंग से सटे एरिया में पेड़ की छांव में लगा है. इसमें बकायदा पंखा लगा हुआ है. दोपहर एक बजे जिला […]

को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्ट्रांगरूम के बाहर टेंट लगाकर बैठे भाजपाई और झाविमो नेता

झाविमो का पूछनहार नहीं होगा : भाजपा

भाजपा का टेंट को-ऑपरेटिव कॉलेज में स्थित स्ट्रांग रूम से कुछ दूरी पर कॉलेज बिल्डिंग से सटे एरिया में पेड़ की छांव में लगा है. इसमें बकायदा पंखा लगा हुआ है. दोपहर एक बजे जिला अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रतन महतो, चुनाव प्रभारी महेश चंद्र शर्मा, भाजपा नेता नंदजी प्रसाद, भाजयुमो के प्रदेश मंत्री कुलवंत सिंह बंटी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्र समेत कई नेता यहां बैठे हुए हैं. ताश के पत्तों पर सभी हाथ आजमा रहे हैं.

बीच-बीच में चुनाव नतीजा क्या होगा इस पर चर्चा छिड़ रहा है. इस बीच कार्यकर्ता कहता है, नमो की लहर में झाविमो का पता नहीं चलेगा. जिला अध्यक्ष बोल उठते हैं झाविमो का कोई पूछनहार तक नहीं बचेगा. जीत पक्की है. इसके बाद विसवार रिजल्ट पर दावे होने लगते हैं. आंकड़ों में लोगों को समझाने की कोशिश होती है. लगे हाथ खुश होकर चुनाव प्रभारी महेश चंद्र मिश्र पॉकेट से पैसा निकालते हैं और कोल्ड ड्रिंक मंगा लिया जाता है.

जब इवीएम खुलेगी, तो खिसकेंगे भाजपाई

झाविमो को-ऑपरेटिव कॉलेज गेट से कुछ दूरी पर झाविमो का टेंट लगा है. गरमी के लिए पंखे लगा दिये गये हैं. दोपहर करीब डेढ़ बजे सांसद डॉ अजय कुमार के निजी सचिव शशि कुमार, कोल्हान के मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति और अन्य नेता व कार्यकर्ता बैठे हैं. यहां भी हालात यही है. लोग पेड़ के नीचे बैठे थे, वैसे ही किसी ने प्रभात खबर के संवाददाता से पूछ दिया कि कौन जीत रहा है, क्या हालात है. इस पर पत्रकार ने जवाब दिया कि टक्कर कड़ा है, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी बीच उत्साही कार्यकर्ता ने तपाक से जवाब दिया कोई टक्कर नहीं है.

जब इवीएम से वोट निकलने लगेगा तो भाजपाई खिसक जायेंगे, कोई दूर-दूर तक नहीं है. इस बीच गरमी की तपिश को मिटाने के लिए ककड़ी मंगा ली जाती है. ककड़ी खाते हुए भी चुनावी चर्चा में ही सब लोग मशगूल हो जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें