जमशेदपुर : डायरिया से पीड़ित पटमदा के मुकुरूडीह की प्रमीला सबर की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह आठ नवंबर से भर्ती थी. वहीं मुकुरूडीह के ही पांच अन्य लोगों को डायरिया की शिकायत पर एक सप्ताह पहले एमजीएम में भर्ती कराया गया था. इसमें जतली सबर, मालती सबर, बंदलता सबर, सुसेन सबर, गुरुवारी सबर शामिल हैं.
Advertisement
डायरिया से एक और सबर महिला की मौत
जमशेदपुर : डायरिया से पीड़ित पटमदा के मुकुरूडीह की प्रमीला सबर की एमजीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह आठ नवंबर से भर्ती थी. वहीं मुकुरूडीह के ही पांच अन्य लोगों को डायरिया की शिकायत पर एक सप्ताह पहले एमजीएम में भर्ती कराया गया था. इसमें जतली सबर, मालती सबर, बंदलता सबर, […]
इसमें से बंदलता, सुसेन सबर व गुरुबारी सबर को इलाज के बाद छोड़ दिया गया. मालती ने बताया कि पांच दिन पहले उसकी मां सबनी सबर की डायरिया से मौत हो गयी थी. उसने बताया कि वहां पर पीने के पानी की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण नाला व चापाकल का पानी पीना पड़ता है.
पटमदा में डायरिया को लेकर सभी सहिया को बोला गया है कि वे घर-घर जाकर जांच करें और ओआरएस पैकेट देें. इसके साथ ही जो भी डायरिया से पीड़ित है, उनको अस्पताल पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.
डॉ महेश्वर प्रसाद, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement