विनोद साइको का मरीज, बच्चों को उसके पास नहीं जाने दूंगी : प्रिया (मनमोहन-8)विनोद-प्रिया व सादिक प्रकरणअपने आवास पर दोनों बच्चों के साथ प्रिया ने प्रभात खबर से बातचीत कीसंवाददाता 4 जमशेदपुर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक ने कहा कि विनोद साइको का मरीज है. उसे शक की बीमारी है. मैं ने उसे समझाने की काफी कोशिश की. लेकिन, वह सुधर नहीं पाया. उससे पीछा छुड़ा कर मैं बच्चों को बेहतर परवरिश देते हुए अपना जीवन जी रही थी. लेकिन, अचानक मेरी जिंदगी को तबाह करने के लिए वह फिर आ गया. अब किसी भी कीमत पर अपने बच्चों को खुद से जुदा होने नहीं दूंगी. इसके लिए कुछ भी करने को तैयार हूं. दोनों बच्चे ही अब मेरी जान हैं. उन्हें खो नहीं सकती. मंगलवार को जवाहर नगर स्थित अपने आवास पर ‘प्रभात खबर’ से बातचीत के दौरान प्रिया ने उक्त बातें कहीं. उसने बताया कि वह विनोद की प्रताड़ना से तंग आ चुकी थी. ओमान में विनोद ने उसे कैदी बना कर रखा था. उसके पास कोई मोबाइल फोन नहीं था. वहां रहते हुए मैं परिवार के लोगों से बात भी नहीं कर पाती थी. जब विनोद चाहता था तभी बात कराता था. उसे एक कमरा में बंद कर रखता था तथा अक्सर मारपीट करता था. हत्या करने तक की धमकी देता था. अगर वह उसके पास कुछ दिन और रहती तो शायद अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेती. बच्चों का डीएनए कराने के लिए करता था परेशान प्रिया ने बताया कि विनोद को इस बात का भरोसा नहीं था कि दोनों बच्चे उसके ही हैं. गर्भवती होने के बाद से ही वह मुझे परेशान करने लगा था. काफी समझाने के बाद मैं ने बच्चों को जन्म दिया. बाद में वह बच्चों का डीएनए टेस्ट कराने के लिए परेशान करने लगा. उसकी नफरत का आलम यह था कि कई बार वह बच्चों को जमीन पर पटक चुका है. बच्चों को जब वह पीटता था तो डर से मैं उसकी हर बात मानने को तैयार हो जाती थी. प्रिया ने बताया कि शादी के दो माह बाद से ही वह उसे प्रताड़ित करने लगा था. उसे पैसा की लालच थी. जिसके लिए वह मेरे पिता श्रवण कुमार को काफी परेशान करता था. जिन बच्चों के गले पर चाकू रखता था, अब उसे मांग रहा है प्रिया ने बताया कि अोमान और मस्कट में विनोद अपनी इच्छा की पूर्ति कराने के लिए दोनों बच्चों के गर्दन पर चाकू रख कर उसकी हत्या करने की धमकी देता था. आज वहीं बच्चों की कस्टडी की मांग कर रहा है. तलाक पेपर पर जबरन कराया था हस्ताक्षर ओमान से भारत आने के दौरान विनोद ने उससे जबरन तलाक के पेपर पर हस्ताक्षर भी करवा लिया था. हस्ताक्षर करवाने के बाद विनोद ने कहा था कि जब तक फ्लैट के रजिस्ट्री का पेपर उसके पिता उसे नहीं देंगे, तब तक उसे वापस आने की जरूरत नहीं है. फ्लैट और रुपये की मांग को लेकर विनोद मेरे पिता को काफी धमकी देता था. मानगो पुलिस ने अब तक दर्ज नहीं किया मुकदमा प्रिया ने बताया कि उसे कानून पर पूरा भरोसा है. कानून ने सोमवार को जो फैसला सुनाया है. वह उससे खुश है. लेकिन पुलिस अनुसंधान के दौरान कई प्रकार की गड़बड़ी कर रही है. उसके द्वारा दिये गये आवेदन पर मानगो पुलिस ने अब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया है. मानगो पुलिस ने बुधवार को उसे थाना पर भी आने की बात कही है. वहीं प्रिया के अधिवक्ता जाहिद इकबाल ने बताया कि अगर थाना की ओर से कोई मामला दर्ज नहीं हुआ तो वह कोर्ट के माध्यम से केस दर्ज करेंगे. इसके पूर्व प्रिया के परिजन और उसके अधिवक्ता बुधवार को एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से मिल कर उचित जांच की मांग करेंगे ताकि उसे न्याय मिल जाये.
BREAKING NEWS
Advertisement
विनोद साइको का मरीज, बच्चों को उसके पास नहीं जाने दूंगी : प्रिया (मनमोहन-8)
विनोद साइको का मरीज, बच्चों को उसके पास नहीं जाने दूंगी : प्रिया (मनमोहन-8)विनोद-प्रिया व सादिक प्रकरणअपने आवास पर दोनों बच्चों के साथ प्रिया ने प्रभात खबर से बातचीत कीसंवाददाता 4 जमशेदपुर प्रिया रानी उर्फ प्रिया आशिक ने कहा कि विनोद साइको का मरीज है. उसे शक की बीमारी है. मैं ने उसे समझाने की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement