28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआइसीयू में एक वार्मर में तीन-तीन बच्चे इलाजरत मिले

जमशेदपुर : कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने हर जगह बदहाली देखी और संसाधनों से लेकर व्यवस्था संबंधी कमियों को टीम ने नोट किया तथा हर जगह सुधार किये जाने की जरूरत बतायी. टीम ने सबसे पहले चार माह में 164 नवजात की […]

जमशेदपुर : कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने मंगलवार को एमजीएम अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने हर जगह बदहाली देखी और संसाधनों से लेकर व्यवस्था संबंधी कमियों को टीम ने नोट किया तथा हर जगह सुधार किये जाने की जरूरत बतायी. टीम ने सबसे पहले चार माह में 164 नवजात की मौत के बारे में अधीक्षक से जानकारी ली. इससे संंबंधित कागजातों की जांच की. उसके बाद प्रसव केंद्र, एनआइसीयू व पीआइसीयू का निरीक्षण किया. इस दौरान पाया कि एनआइसीयू में एक-एक वार्मर में तीन-तीन बच्चों को रखकर इलाज किया जा रहा था. सदस्यों ने उसकी तसवीर ली. प्रसव केंद्र में रूम खराब स्थिति में है.

यहां पानी की समस्या है. टीम ने प्रसव टेबुल से लेकर मरीज की बनायी जाने वाली पर्ची की जानकारी ली. केंद्र में रखे रजिस्टर को चेक किया. प्रसव केंद्र में तैनात नर्सों से पूछताछ की. अधीक्षक ने टीम के सदस्यों को बताया कि अस्पताल में संसाधनों की भारी कमी है. मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. अस्पताल पर जितना लोड है उसके बदले एक चौथाई कर्मचारी ही काम कर रहे हैं. टीम के सदस्य तथा केंद्र सरकार के प्रतिनिधि संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल में काफी सुधार की जरूरत है. जो भी कमी है अधीक्षक को दो साल में ठीक करने के लिए कहा है.

कहां से सुधार शुरू हो समझना मुश्किल : संजय कुमार. संजय कुमार ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस अस्पताल में इतनी कमियां हैं कि कहां से सुधार की शुरुआत किया जाये यह समझना मुश्किल है. स्टाफ बढ़ाने, कर्मचारियों व नर्सों को ट्रेनिंग देने सहित कई समस्या है जिसको ठीक करने की जरूरत है. प्रसव केंद्र में काफी सुधार की जरूरत है.

सदर अस्पताल खोलने से धीरे-धीरे एमजीएम का लोड कम होगा. यहां दवा की भी कमी है. छोटी-छोटी कई समस्याएं हैं जिन्हें दूर करने की जरूरत है. अस्पताल में कर्मचारियों, डॉक्टर के साथ ही संसाधन की भी भारी कमी है. जिसको ठीक करने की जरूरत है. टीम के सदस्यों को जो भी कमी मिल रही है उसकी रिपोर्ट राज्य व केंद्र सरकार को सौंपी जायेगी. टीम के सदस्यों ने अस्पताल के जिला मानसिक रोग विभाग का भी निरीक्षण किया.

मानगो : प्रसव केंद्र नीचे करने को कहा
मानगो स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची टीम ने पाया कि केंद्र में जगह की काफी कमी है. प्रसव केंद्र ऊपर होने के कारण गर्भवती महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए प्रसव केंद्र नीचे करने को कहा गया. बताया गया कि जो भी कमियां मिली है इसकी रिपोर्ट राज्य व केंद्र को दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें