जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के सीनेट के लिए पहली बार हुए चुनाव में सदस्य पद के लिए चुने गए शिक्षक प्रतिनिधि तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने मंगलवार को पद और गोपनीयता की शपथ ली. विवि सभागार में आयोजित कार्यक्रम में आठ शिक्षक प्रतिनिधि तथा नव निर्वाचित शिक्षकेतर प्रतिनिधि ने शपथ ली. विवि की कुलपति प्रो. डॉ शुक्ला मोहंती तथा प्रतिकुलपति
प्रो. डॉ. रणजीत कुमार सिंह
की उपस्थिति में कुलसचिव प्रो. डॉ. एनएन सिंह ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. चार शिक्षक प्रतिनिधि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हुए.
इन सीनेट सदस्यों ने ली शपथ
संस्था पद निर्विरोध निर्वाचित
केसी साहू कॉलेज एक प्रो. के प्यारे
टाटा कॉलेज एक एससी दास
घाटशिला कॉलेज एक डॉ. नरेश कुमार
बहरागोड़ा कॉलेज एक प्रो. इंदल पासवान
कोल्हान विवि पीजी विभाग दो डॉ. अविनाश कुमार, दारा सिंह
को-ऑपरेटिव कॉलेज एक डॉ. विजय कुमार पीयूष
महिला कॉलेज, चाईबासा एक डॉ. लोकनाथ
शिक्षकेतर कर्मचारी एक विश्वंभर यादव
इन्होंने नहीं ली शपथ
वर्कर्स कॉलेज एक महेश प्रसाद राय
जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज एक डॉ. मुदिता चंद्रा
ग्रेजुएट कॉलेज एक डॉ. वीणा प्रियदर्शी
जेएलएन कॉलेज एक प्रमोद कुमार