जमशेदपुर:सिदगोड़ा स्थित एसडीएसएम स्कूल के पास शांतिपूर्ण तरीके से वोटिंग हो रही थी. लेकिन दोपहर करीब 1.30 बजे अचानक किसी ने पर्यवेक्षक को सूचना दी कि पोलिंग बूथ से 200 मीटर के अंदर ही अलग-अलग पार्टियों की ओर से तंबू लगाया गया है, इससे जहां नियम का उल्लंघन हो रहा है वहीं मतदाताओं को भी काफी परेशानी हो रही है. इस शिकायत के बाद थाना की टीम ने एक पार्टी के बूथ पर तैनात युवकों को वहां से हटा दिया. इसके बाद भाजपा और जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन की कार्रवाई पर आपत्ति जतायी.
दोनों ही पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता इस बात पर अडिग थे कि उन्होंने नियम नहीं तोड़ा है, और जहां से वे परची दे रहे हैं वह 200 मीटर के दायरे से दूर है. इसके बाद पर्यवेक्षक ने आदेश दिया कि दूरी नापी जाये. इसके बाद इंची टेप लेकर दूरी नापी गयी, लेकिन परची बांटने की दूरी 200 मीटर से ज्यादा थी. इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गये. कार्यकर्ताओं ने पुलिस की वजह से मतदान नहीं होने का आरोप लगाया और मजिस्ट्रेट के सामने ही नारेबाजी की और मनमानी करने का आरोप लगाया.घटना की जानकारी मिलने के बाद विधायक रघुवर दास भी वहां पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.