Advertisement
मानगो में अंडरग्राउंड बिछेगा बिजली तार
जमशेदपुर : मानगो में छह दशक पुराने बिजली के 700 पोल व तार हटाये जायेंगे. शहर का प्रवेश द्वार होने के कारण सरकार ने इसे सुंदर व सुरक्षित शहर का मॉडल बनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में सात सौ लोहे के पोल अौर ओवर हेड तार का हटाकर अंडरग्राउंड केबुल बिछाया जायेगा. इसके […]
जमशेदपुर : मानगो में छह दशक पुराने बिजली के 700 पोल व तार हटाये जायेंगे. शहर का प्रवेश द्वार होने के कारण सरकार ने इसे सुंदर व सुरक्षित शहर का मॉडल बनाने का निर्णय लिया है. इस कड़ी में सात सौ लोहे के पोल अौर ओवर हेड तार का हटाकर अंडरग्राउंड केबुल बिछाया जायेगा. इसके लिए बिजली विभाग अौर नगर विकास विभाग की टीम ने शुक्रवार को मानगो चौक से पारडीह रोड, मानगो चौक से डिमना रोड अौर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड में पहले चरण का सर्वे की.
कई दिनों तक पावर शट डाउन से होगी परेशानी
मौजूदा बिजली की पोल-तार हटाने अौर उसे अंडरग्राउंड करने के दौरान मानगो के लोगों को लंबे समय तक पावर शटडाउन की समस्या से जुझना पड़ेगा.
मानगो में तार व पोल से करंट लगने से पिछले छह सालों में पांच मौैत अौर 19 लोग घायल हो चुके हैं. इसमें दो मौत व सात घायल पिछले तीन माह में हुए हैं. घटना से जान-माल के हो रहे नुकसान आदि को लेकर राज्य सरकार ने समस्या का स्थायी समाधान करने का निर्णय लिया है. मानगो में चिह्नित किये गयेे तीनों प्रमुख रोड के किनारे में मानक के अनुसार खुदाई कर केबुल बिछाया जायेगा. हालांकि कुछ इलाके में जगह की कमी, जमीन संबंधित विवाद होने पर या मैनुअल खुदाई में दिक्कत होने पर हाइटेक मशीन की माध्यम से तार (फाइबर ऑप्टिकल) को पार कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement