पहले गैर कंपनी इलाके जमशेदपुर पूर्व को 12 जोन में बांटकर साफ-सफाई का काम बारह एजेंसियों के माध्यम से लिया जाता था, लेकिन अब जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन एजेंसी की संख्या कम करके अौर मैनपावर बढ़ाकर काम में क्वालिटी पर फोकस करने की बात कही है. सूत्रों के अनुसार दीपावली के बाद 21 अक्तूबर से शहर में साफ-सफाई का काम शुरू किया जायेगा.
इसमें पूर्वी विधानसभा में बारीडीह, बिरसानगर, बागुनहातु, बागुननगर व आसपास के इलाके को मिलाकर एक जोन बनाया गया है, इस जोन में काम करने वाले 160 मैनपावर पर प्रत्येक माह 16.10 लाख रुपये खर्च किया जायेगा, बर्मामाइंस, लक्ष्मीनगर, प्रेमनगर, झगरुबगान व आसपास के इलाके को मिलाकर दूसरा जोन बनाया गया है. इसमें काम करने वाले 60 मैनपावर को महीने में 5.37 लाख रुपये भुगतान किया जायेगा. इसी तरह कदमा-सोनारी, बिष्टुपुर व आसपास के इलाके को मिलाकर एक जोन बनाया गया है. इस में प्रत्येक माह काम करने वाले 120 मैनपावर पर 10.72 लाख रुपये खर्च किया जायेगा.