शहर के व्यापारियों के मुताबिक सोने-चांदी , ऑटोमोबाइल, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल एस्टेट, बर्तन समेत हर क्षेत्र में खरीदारों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इसके लिए दुकानदारों ने पहले से ही सामानों के स्टॉक कर लिये हैं. अगर विभिन्न उत्पादों की बात करें तो कहीं बाइक तो कहीं कार की खरीद में कई तरह के आकर्षक इनाम दिये जा रहे हैं. यूं तो हर प्रोडक्ट में ग्राहकों को छूट व उपहार तो मिल ही रहे हैं. धनतेरस के दिन होने वाली भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों ने सभी सेंटरों पर अग्रिम बुकिंग भी शुरू कर दी है. वे लोग धनतेरस के दिन सिर्फ अपने सामनों लेकर घर जायेंगे.
Advertisement
धनतेरस कल: डिस्काउंट और अलग-अलग स्कीमों का लाभ उठा रहे ग्राहक बाजार तैयार, ऑफर की भरमार
जशेदपुर : 17 अक्तूबर (मंगलवार) को धनतेरस है. धनतेरस के अवसर पर होने वाली खरीदारी को लेकर इस बार भी बाजार पूरी तरह से तैयार है. छोटे-बड़े सभी आकर्षक उत्पादों से बाजार भरे पड़े हैं. ग्राहकों को अाकर्षित करने के लिए हर खरीद पर ऑफर्स, छूट, उपहार दिये जा रहे हैं. पूर्व से चली आ […]
जशेदपुर : 17 अक्तूबर (मंगलवार) को धनतेरस है. धनतेरस के अवसर पर होने वाली खरीदारी को लेकर इस बार भी बाजार पूरी तरह से तैयार है. छोटे-बड़े सभी आकर्षक उत्पादों से बाजार भरे पड़े हैं. ग्राहकों को अाकर्षित करने के लिए हर खरीद पर ऑफर्स, छूट, उपहार दिये जा रहे हैं. पूर्व से चली आ रही परंपरा के मुताबिक शहरवासी शुभ मुहूर्त में इस अवसर पर बड़े पैमाने पर खरीदारी करते हैं.
एलइडी व फ्रीज
दुकानदारों के अनुसार इस बार एलइडी, फ्रीज, मोबाइल की बिक्री सबसे ज्यादा होने की संभावना है. धनतेरस को देखते हुए कही ग्राहकों को छूट दी जा रही है तो कही स्क्रैच कार्ड से उपहार जीतने का मौका दिया जा रहा है. इसके साथ ही जीरो डाउन पेमेंट में फाइनेंस की सुविधा, तो कही लक्की ड्रा के माध्यम से कार से लेकर सोना तक जीतने का मौका ग्राहकों को दिया जा रहा है. भीड़ से बचने के लिए ग्राहकों द्वारा अग्रिम बुकिंग करायी जा रही है. साकची स्थित माई च्वाइस शोरूम के राजेश अग्रवाल, इलेक्ट्रोक्रॉफ्ट के मालिक किशोर सिंघानिया ने बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रोिनक मार्केट में 130 करोड़ के कारोबार होने की संभावना है.
ज्वेलरी
पिछले साल की तुलना में इस साल ज्वेलरी का बाजार उत्साह जनक रहने का अनुमान है. मेकिंग चार्ज से लेकर ज्वेलरी में सीधे तौर पर भी छूट दी जा रही है. नवंबर व दिसंबर में लग्न भी है इसलिए भी ज्वेलरी बाजार में ज्यादा उत्साह है. इस बार सोने व डायमंड की ज्वेलरी की ज्यादा बिक्री होने की उम्मीद है. कुछ दिन पूर्व जीएसटी काउंसिल ने मनी लॉड्रिंग एक्ट में संशोधन करके कारोबारियों का उत्साह बढ़ा दिया है. करीब डेढ सौ करोड़ के कारोबार की उम्मीद है.
ऑटोमोबाइल
कारोबारियों को इस बार ऑटो-मोबाइल सेक्टर में बेहतर करोबार होने की उम्मीद है. बुकिंग के हिसाब से शहर में आने वाले दिनों में दो और चार पहिया दोनों वाहनों को मिलाकर तीन हजार से ज्यादा नयी गाड़ियां सड़क दिख सकती हैं. इससे करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है.
बर्तन बाजार
बर्तन बाजार में आम बर्तनों के बजाय इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मांग ज्यादा है. लोग अवन व मॉड्युलर चिमनी की ज्यादा खरीदारी कर रहे हैं. बर्तन व्यापारी मुकेश के मुताबिक पिछले कुछ वर्षों से तांबे, लोहे और पीतल के बर्तनों की डिमांड कम हुई है. आधुनिक किचन में इस्तेमाल होने वाले सामान ज्यादा बिक रहे हैं. पांच करोड़ से ज्यादा के कारोबार की संभावना है.
रीयल एस्टेट
मोटरसाइकिल, कार व एसी सहित अन्य समान उपहार में दे रहे है. इसके साथ ही प्लॉट व फ्लैट में काफी छूट भी दे रहे है. वहीं ग्राहकों को अग्रिम बुकिंग के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के साथ ही फाइनेंस की भी सुविधा दे रहे हैं, इस सेक्टर में भी 50 करोड़ का कारोबार होने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement