Advertisement
बंद होती कंपनियों पर सरकार को ध्यान देने की जरूरत, बोले पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा टायो का बंद होना खतरे का सूचक
जमशेदपुर : टायो जैसी कंपनी के बंद होने का मामला खतरे का सूचक है (अलार्मिंग सिचुएशन). इसे सरकार को भी सचेत होकर देखना चाहिए. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. श्री मुंडा मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टाटा घराना विश्व […]
जमशेदपुर : टायो जैसी कंपनी के बंद होने का मामला खतरे का सूचक है (अलार्मिंग सिचुएशन). इसे सरकार को भी सचेत होकर देखना चाहिए. यह बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहीं. श्री मुंडा मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि टाटा घराना विश्व की बेहतरीन मैनेजमेंट वाली कंपनी है. योदोगावा जापानी तकनीक है, जिसकी तकनीक की दुनिया लोहा मानती है. अगर उसकी कंपनी बंद हो जाये तो यह खतरे का सूचक है. सरकार को बंद होती कंपनियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है.
मोमेंटम झारखंड की पहल सराहनीय : श्री मुंडा मोमेंटम झारखंड को लेकर की गयी पहल की तारीफ की है, लेकिन साथ ही कहा कि आधुनिक स्टील व पावर, इलेक्ट्रो स्टील, एस्सार ग्रुप की कंपनियां 70 से 80 फीसदी तक का काम पूरा करने के बाद भी कंपनी चालू नहीं करा पायी है, जिसमें पब्लिक मनी ही फंसी हुई है. ऐसे में इन कंपनियों को चालू कराने पर ध्यान देने की जरूरत है.
मेरे समय एमओयू के धरातल पर नहीं उतरने के कई कारण रहे
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अर्जुन मुंडा ने कहा कि उनके समय में हुए कई एमओयू धरातल पर उतरे हैं. कई नहीं उतरे, जिसका कारण यह रहा कि हमारी सरकार जब तक थी तब तक एमओयू को धरातल पर उतारने की पहल होती रही, लेकिन बाद में सरकार को ही अस्थिर कर दिया गया, जिसके बाद फॉलोअप नहीं हो पाया. इसके अलावा जो संसाधन दिलाया जाना चाहिए था, वह सरकार ने नहीं दिलाया. सरकारें कंपनियां नहीं चलाती हैं, लेकिन एक माहौल जरूर देती है ताकि निवेश बेहतर तरीके से हो सके.
निवेश हो, लेकिन गैप का भी एनालिसिस जरूरी
अर्जुन मुंडा ने कहा कि मोमेंटम झारखंड के तहतर बेहतर निवेश होने जा रहा है. सरकार ने बेहतर पहल किया है. लेकिन पर्यावरण, आम जनमानस, लोगों की जरूरतों, रोजगार और कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाना चाहिए. जो गैप है, उसको चिह्नित कर उसका एनालिसिस करना चाहिए. यह पहल बेहतर है और पुरानी कंपनियों के साथ नयी कंपनियों का भी आना बेहतर होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement