27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमुहानी पुल दिसंबर तक चालू होगा : डीसी

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार की शाम जिला सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर एक हजार दिन में जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि एक हजार दिन में जिले में 50 हजार शौचालय का निर्माण हुआ है अौर 52 पंचायत खुले में शौच मुक्त (अोडीएएफ) हो चुके हैं. मानगो, […]

जमशेदपुर: उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार की शाम जिला सभागार में प्रेस वार्ता आयोजित कर एक हजार दिन में जिले में हुए कार्यों की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि एक हजार दिन में जिले में 50 हजार शौचालय का निर्माण हुआ है अौर 52 पंचायत खुले में शौच मुक्त (अोडीएएफ) हो चुके हैं. मानगो, जमशेदपुर अक्षेस अौर जुगसलाई नगर पालिका अोडीएफ घोषित हो चुके हैं.

उपायुक्त ने कहा कि दुमुहानी पुल निर्माण का काम दिसंबर तक पूर्ण रूप से पूरा हो जायेगा अौर चालू हो जायेगा. ट्रैफिक अौर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में सुधार के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि ट्रैफिक सुधार अौर पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सुधार के लिए काम हो रहे हैं अौर मास्टर प्लान तैयार हो चुका है, जो स्टेक होल्डरों द्वारा स्वीकृत किया जा चुका है.

उपायुक्त ने बताया कि सीसीआर में डायल 100 एवं वितंतु नियंत्रण कक्ष कार्यरत है तथा 100 को शीघ्र ही एकल शिकायत निवारण केंद्र बनाने की तैयारी है. उपायुक्त ने बताया कि धालभूमगढ़ एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण की स्वीकृति, स्वच्छता सर्वेक्षण में जमशेदपुर को पूर्वी क्षेत्र का साफ शहर, डिजिटल पेमेंट में प्रधानमंत्री के हाथों पुरस्कार, मोमेंटम झारखंड की द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमोनी में 72 कंपनियों का शिलान्यास व 2077 करोड़ का निवेश, गुरु गोविंद सिंह जी की 350वीं जयंती पर प्रकाश उत्सव का आयोजन जिला प्रशासन की एक हजार दिन की उपलब्धि भी रही. प्रेस वार्ता में योजना पदाधिकारी अजय कुमार, मानगो अक्षेस के संजय कुमार, जिला सूचना एवं जन संपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें