Advertisement
पक्षपात करने वाले एसआइ निलंबित
आदित्यपुर : जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आदित्यपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) अनिल कुमार ओझा को जमीन विवाद में पक्षपात करने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवायी चलाने का निर्देश दिया. यह जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार ने बताया कि गायत्रीनगर रोड नंबर दो निवासी दीपनारायण […]
आदित्यपुर : जिले के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने आदित्यपुर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) अनिल कुमार ओझा को जमीन विवाद में पक्षपात करने के आरोप में निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवायी चलाने का निर्देश दिया. यह जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय दीपक कुमार ने बताया कि गायत्रीनगर रोड नंबर दो निवासी दीपनारायण दास का जमीन विवाद पार्वती देवी बिष्टुपुर से है. उक्त विवाद की जांच अनिल कुमार ओझा को सौंपी गयी थी.
जांचकर्ता श्री ओझा दीपनारायण दास के कागजातों को नजरअंदाज करते हुए लिख दिया कि उन्होंने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और साथ में यह भी झूठी रिपोर्ट दी कि द्वितीय पक्ष का जमीन पर शांतिपूर्ण दखल कब्जा है. आवेदक की शिकायत पर एसपी श्री सिन्हा ने एसडीपीओ अविनाश कुमार से मामले की जांच करवायी तो श्री ओझा की जांच रिपोर्ट में गड़बड़ी का पता चला. इससे पूर्व भी श्री ओझा की कार्यशैली को लेकर अनेक शिकायत मिल चुकी थी.
कई पुलिसकर्मियों पर गिर चुकी है गाज
एसपी श्री सिन्हा द्वारा विभिन्न मामलों में अभी तक कई पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों पर नलंबन व विभागीय कार्रवाई की गाज गिरा चुके हैं. आदित्यपुर थाना के पांच पदाधिकारियों व दो मुंशी समेत पांच सिपाहयों पहले ही कार्रवाई हो चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement