27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्लस टू में बहाली के लिए कार्यरत शिक्षकों की सीट रह गयी खाली

जमशेदपुर : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अजीबो-गरीब स्थिति उभर कर सामने आयी है. हालत यह है कि सीधी नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में कट अॉफ 130 से ज्यादा चला गया है, जिस वजह से हजारों उम्मीदवार मेरिट लिस्ट से […]

जमशेदपुर : राज्य के प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अजीबो-गरीब स्थिति उभर कर सामने आयी है. हालत यह है कि सीधी नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा में कट अॉफ 130 से ज्यादा चला गया है, जिस वजह से हजारों उम्मीदवार मेरिट लिस्ट से बाहर चले गये थे, लेकिन दूसरी अोर, पूर्व में सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित सीटें खाली रह गयी है.
जानकारी के अनुसार इस बार राज्य के 171 प्लस टू स्कूल में तीन विषयों (इतिहास, भौतिकी, रसायन शास्त्र) के लिए 513 शिक्षकों की बहाली हुई. इसके लिए 50 फीसदी सीटें सीधी भर्ती से, जबकि 50 फीसदी सीटें तीनों ही विषयों में ऐसे शिक्षकों को भरना तय किया गया, जो पूर्व में किसी सरकारी स्कूल में कार्यरत हैं. उन्हें परीक्षा देकर प्लस टू स्कूल के शिक्षक बनने का मौका दिया गया, लेकिन रिजल्ट जारी होने के बाद स्थिति यह है कि भौतिकी के लिए कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित कुल 85 सीटों में से सिर्फ 9 सीटें ही फुल हो सकी है. बाकी सभी सीटें खाली रह गयी, जबकि रसायनशास्त्र की कुल 85 सीटों में से सिर्फ 38 सीटों पर ही शिक्षक बहाल हो सके. वहीं दूसरी अोर, सीधी भर्ती में कट अॉफ इतना ऊंचा गया कि हजारों उम्मीदवार काउंसेलिंग के बाद मेरिट लिस्ट से बाहर हो गये.

इस तरह के उम्मीदवारों को कार्यरत शिक्षकों के कोटे की खाली पड़ी सीटों पर बहाल करने की मांग की गयी है. इसे लेकर जमशेदपुर के उम्मीदवार अंजिली मंडल ने मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने मांग की है कि कार्यरत शिक्षकों के लिए आरक्षित कोटे की खाली पड़ी सीट पर सीधी भर्ती वाले उम्मीदवारों को बहाल किया जाये. गौरतलब है कि राज्य के कुल 3080 प्लस टू स्कूलों में शिक्षकों के 50 फीसदी पद खाली है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें