सऊदी अरब हुकूमत द्वारा जारी किये गये नाेटिस के अनुसार 10 जिलहिज. काे सुबह छह बजे से दस बजे तक, 11 जिलहिज. काे दिन में दाे बजे से शाम छह बजे तक आैर 12 जिलहिज. काे दिन में साढ़े दस बजे से दाेपहर दाे बजे तक भारतीयाें काे कंकरी (रमी) मारने के लिए नहीं जाने का निर्देश जारी किया गया है. जमशेदपुर हज कमेटी के हाजी शकील अहमद ने कहा कि समय की पाबंदी भारी भीड़ काे देखते हुए लगायी गयी है.
सुरक्षा के दृष्टिकाेण से सऊदी अरब प्रशासन ने ऐसा अलर्ट जारी किया है. एेसा हर बार किया जाता है. जिन देशाें से कम हज यात्री आते हैं, उन्हें अन्य देशाें के प्रतिबंधित समय के बीच कंकरी मारने का समय-मार्ग प्रशस्त किया जाता है, ताकि सभी का प्रमुख धार्मिक अरकान आसानी से पूरा हाे जाये. सऊदी अरब में जुमा के दिन ईद उल अजहा का त्योहार मनाया जायेगा, जबकि हिंदुस्तान में उसके एक दिन बाद शनिवार काे त्योहार मनाया जायेगा. इसकी तैयारी चल रही है.