श्री मुंडा ने कहा कि मोमेंटम झारखंड राज्य के विकास को गति देने का एक प्रयास है. इसके जरिये होने वाले पूंजी निवेश से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिले इस का प्रयास किया जाना चाहिए. यह प्रदेश संभावनाओं से भरा हुअा है, अत: अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रख कर बनायी गयी हर योजना धरातल पर उतरनी चाहिए.
Advertisement
मोमेंटम झारखंड से मिले विकास को गति, बोले अर्जुन मुंडा सरकार के काम में दखल देना ठीक नहीं
जमशेदपुर : राज्य में एक बहुमत की सरकार चल रही है तथा लोकतांत्रिक ढंग से सभी फैसले लिये जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के कामकाज में दखल देना ठीक नहीं है. उक्त बातें उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहीं. श्री मुंडा रविवार को साकची बाजार स्थित […]
जमशेदपुर : राज्य में एक बहुमत की सरकार चल रही है तथा लोकतांत्रिक ढंग से सभी फैसले लिये जा रहे हैं. ऐसे में सरकार के कामकाज में दखल देना ठीक नहीं है. उक्त बातें उक्त बातें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता अर्जुन मुंडा ने कहीं. श्री मुंडा रविवार को साकची बाजार स्थित बहुरानी साड़ी सेंटर के ऊपरी तल्ले पर स्थित श्री भट्टड़ सिल्वर शोरूम का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री मुंडा ने कहा कि मोमेंटम झारखंड राज्य के विकास को गति देने का एक प्रयास है. इसके जरिये होने वाले पूंजी निवेश से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर मिले इस का प्रयास किया जाना चाहिए. यह प्रदेश संभावनाओं से भरा हुअा है, अत: अंतिम व्यक्ति को ध्यान में रख कर बनायी गयी हर योजना धरातल पर उतरनी चाहिए.
भारत-चीन तकरार से चीन को हानि
श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में भारत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. साथ ही कई देशों के साथ हमारे रिश्ते को नया आयाम मिला है. हमारी अर्थ व्यवस्था भी मजबूत हो रही है. इसका अाभास कई देशों को है. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में भारत और चीन के बीच बढ़ रही तकरार से चीन को भारी नुकसान पड़ सकता है. क्योंकि चीन के लिए भारत बहुत बड़ा बाजार है. दूसरी ओर भारत के स्टैंड को विश्व के कई देशों का समर्थन प्राप्त है. ऐसे में चीन के साथ तनाव बढ़ने से भारतीय बाजार से उसकी पकड़ कमजोर पड़ेगी. इसका सीधा असर उसकी अर्थ व्यवस्था पर पड़ेगा. श्री मुंडा ने कहा कि देश – दुनिया में तेजी से हो रहे बदलाव के अनुरूप हर स्तर पर सजग और चौकन्ना रहने की जरूरत है. तभी हम प्रतियोगिता में दूसरे के मुकाबले टिक सकेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement