24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर, शिक्षक की बहाली करे सरकार

झारखंड सरकार से अनुशंसा करेगी विधानसभा समिति जमशेदपुर : राज्यभर के सरकारी अस्पतालों व स्कूलों में क्रमश: डॉक्टर अौर शिक्षकों की कमी है, इसे दूर करने (बहाली करने की) के लिए झारखंड सरकार को अनुशंसा की जायेगी. यह जानकारी झारखंड विधानसभा की पंचायती राज एवं जिला परिषद समिति के सभापति फूलचंद मंडल ने दी. वह […]

झारखंड सरकार से अनुशंसा करेगी विधानसभा समिति

जमशेदपुर : राज्यभर के सरकारी अस्पतालों व स्कूलों में क्रमश: डॉक्टर अौर शिक्षकों की कमी है, इसे दूर करने (बहाली करने की) के लिए झारखंड सरकार को अनुशंसा की जायेगी. यह जानकारी झारखंड विधानसभा की पंचायती राज एवं जिला परिषद समिति के सभापति फूलचंद मंडल ने दी. वह मंगलवार को स्थानीय परिसदन में डीडीसी सूरज कुमार, एडीसी सुनील कुमार समेत जिले के सभी विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
श्री मंडल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में पाया गया कि जिले में डॉक्टरों के 77 पद खाली हैं जबकि हाई स्कूलों में मात्र 12 फीसदी ही शिक्षक हैं. लेकिन पिछले साल की तुलना में जिले में मैट्रिक का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा. विधानसभा की उक्त समिति गत 2014-15, 2015-16 व 2016-17 तक में हुए विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए पहुंची थी.
निर्माणाधीन बड़े प्रोजेक्ट में जीएसटी की समस्या : बैठक में विधायक सह समिति के सदस्य डॉ जीतू चरण राम ने बताया कि जिले में निर्माणाधीन बड़े प्रोजेक्ट में मजदूरी भुगतान, मटेरियल खरीद में जीएसटी लागू होने से व्यवहारिक समस्या उत्पन्न हो रही है. सरकार को इससे अवगत कराया जायेगा.
जिले में हरिजन अौर ओबीसी आवासीय विद्यालय खुलेगा
डॉ जीतू चरण राम ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में हरिजन अौर ओबीसी की खासी आबादी के बावजूद एक भी उनका आवासीय विद्यालय नहीं है. इसके लिए समिति सरकार से अनुशंसा करेगी.
पंचायती क्षेत्र में नक्शा पारित करने को लेकर ऊहापोह :
पंचायत क्षेत्रों में मकान का नक्शा पास करने का अधिकार मुखिया को दिया गया है, लेकिन स्पष्ट नियमावली नहीं होने से नक्शा पारित करने में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है. यह मुद्दा एडीसी सुनील कुमार ने उठाया. इस पर सभापति ने कहा कि रूरल प्लानर की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि इस तरह की समस्या का स्थायी निदान हो सके.
समिति राज्य सरकार को ये सुझाव भी देगी
सेवानिवृत्त होने के बाद अच्छे शिक्षकों को अनुबंध पर बहाल कर उससे डोमो क्लास लें. इस दौरान क्लास के बच्चों के साथ प्रतिनियुक्त शिक्षक भी मौजूद रहें, ताकि अच्छे शिक्षक से पढ़ाने के सरल टिप्स सीख सकें.
जिले में डॉक्टरों व शिक्षकों के लिए पांच साल गांव अौर पांच साल शहर क्षेत्र में पदस्थापना की नीति बनायी जाये.
मध्याह्न भोजन समेत गैर शिक्षण कार्यों से शिक्षकों को मुक्त किया जाये. इन कार्यों के लिए अलग से कर्मचारी बहाल किये जायें.
पानी की गुणवत्ता को लेकर कोलकाता के पालता स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सह विद्युत सब स्टेशन को बेहतर मानते हुए पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को सुझाव दिया है कि वे वहां जाकर बेहतर तकनीक से सीखें.
आज अस्पताल अौर स्कूल का निरीक्षण
झारखंड विधान सभा की पंचायती राज एवं जिला परिषद समिति बुधवार को सदर अस्पताल अौर जमशेदपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करेगी. यह जानकारी समिति के सभापति फूलचंद मंडल ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें