सीजीपीसी के चुनाव में इस बार मानगो गुरुद्वारा के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, जेम्को आजादबस्ती गुरुद्वारा के प्रधान जागीर सिंह समेत कुल पांच लोगों के नाम की चर्चा जोरों पर है. कुछ गुरुद्वारा कमेटियों ने भी सीजीपीसी के चुनाव के मद्देनजर अपने उम्मीदवारों के साथ बैठकें शुरू कर दी है.
Advertisement
सीजीपीसी चुनाव को लेकर जोड़तोड़ शुरू
जमशेदपुर. सीजीपीसी के चुनाव को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. संविधान के मुताबिक सीजीपीसी के प्रधान का कार्यकाल एक सितंबर से 30 अगस्त का है. सीजीपीसी का चुनाव दो खेमा में बंटा होगा. हाल में टिनप्लेट, बारीडीह और टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में गुटबाजी देखने को मिली. इसी तरह से मानगो तथा […]
जमशेदपुर. सीजीपीसी के चुनाव को लेकर जोड़तोड़ की राजनीति शुरू हो गयी है. संविधान के मुताबिक सीजीपीसी के प्रधान का कार्यकाल एक सितंबर से 30 अगस्त का है. सीजीपीसी का चुनाव दो खेमा में बंटा होगा. हाल में टिनप्लेट, बारीडीह और टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के चुनाव में गुटबाजी देखने को मिली. इसी तरह से मानगो तथा साकची गुरुद्वारा के चुनाव में संगत व चुनाव कमेटी ने किसी एक गुट की चलने नहीं दी.
सर्वसम्मति बनाने पर भी हो सकता है विचार. सीजीपीसी चुनाव को लेकर दो खेमाें में बंटे समाज को कुछ प्रबुद्ध लोग एक ही मंच पर लाने के लिए सर्वसम्मति बनाने का प्रयास कर रहे है. सर्वसम्मति बनाने में सीजीपीसी के प्रधान इंद्रजीत सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. सेंट्रल सिख नौजवान सभा का चुनाव भी कई माह से लंबित है. सभा के प्रधान का कार्यकाल पिछले वर्ष ही पूरा हो चुका है.
कई का बंटेगा वोट
बिष्टुपुर, मनीफिट, गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में चुनाव विवादित है. गौरी शंकर रोड गुरुद्वारा में छह सदस्यीय कमेटी गुरुद्वारा संभाल रही है. वहीं पर बिष्टुपुर और मनीफिट में चुनाव को दूसरे पक्ष ने गैर संवैधानिक बताते हुए सीजीपीसी को आवेदन कर चुनाव कराने की मांग की है. ऐसे में विवादित गुरुद्वाराें का मत दो गुटों में बंटना तय है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement