जमशेदपुर: भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो को चुनावी वैतरणी पार कराने के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने कमान संभाल ली है. साकची जेल चौक स्थित बनमाली भवन में संघ के साथ भाजपा की चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा समेत सभी पदाधिकारी मौजूद थे. प्रवक्ता अनिल मोदी ने बताया कि यह आंतरिक बैठक थी.
भाजयुमो ने चलाया जनसंपर्क अभियान. भारतीय जनता युवा मोर्चा ने अध्यक्ष रतन महतो के नेतृत्व में घाटशिला से होकर धालभूमगढ़, नरसिंहगढ़, गोला, लटिया, बदीया, तेताबदीया, डुमरीया, कवाली, अस्थिकोयालि, भागाबेडा, कोवाली, कोकपाडा तक जनसंपर्क अभियान चलाया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से जुगल पांडेय, प्रेम सिंह, सचिन झा, आशीष वर्मा, करण सिंह, मनोज महतो, निर्मल महतो, संजीव घोष, विजय पातर, नेपागिरि, कृष्णा गिरि समेत अन्य शामिल थे.
झामुमो के कई लोग भाजपा में शामिल|पूजा मैदान में आयोजित एक समारोह के दौरान भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के समक्ष झामुमो को छोड़कर कई लोग भाजपा में शामिल हो गये. सभी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष बिनोद सिंह, उलीडीह मंडल अध्यक्ष बिनोद सिंह, विजय तिवारी, जटाशंकर पांडेय समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इसमें शंकर बनर्जी, शेखर डे, मोहन महतो, नारायण सांडिल, अजरुन सांडिल, आशीष दास, बबलू समेत कई अन्य लोग मौजूद थे.
नहीं बंद होगा मिड डे मील, मिले 5.85 करोड़
जमशेदपुर. बीते कुछ दिनों से जिले के सरकारी स्कूलों में बंद मिड डे मील जल्द शुरू हो जायेगी. मिड डे मील के लिए सरकार की ओर से 5 करोड़ 85 लाख रुपये जमशेदपुर को दिया गया है. स्कूलों में मिड डे मील बंद की जानकारी विभाग की ओर से सरकार को दी गयी थी. इसके बाद फंड आवंटित किया गया है. फंड जारी होने के बाद करीब 3 महीने तक इस फंड का उपयोग किया जायेगा. गौरतलब है कि जून के बाद नये सिरे से मिड डे मील के मेनू और रेट में भी फेर बदल किया जायेगा.
जिले के पारा शिक्षकों की स्थिति दयनीय
जमशेदपुर: झारखंड राज्य सहयोगी, शिक्षा मित्र और पारा शिक्षक संघ के सदस्य शनिवार को डीएसइ इंद्र भूषण सिंह से मुलाकात कर चार माह के बकाया वेतन भुगतान की मांग की. सभी ने डीएसइ को अपनी स्थिति से अवगत कराया. ज्ञात हो कि जिले में दिसंबर से वेतन नहीं मिलने से पारा शिक्षकों की स्थिति लगातार खराब हो रही है. इसके बाद इंद्र भूषण सिंह ने विभागीय अधिकारियों ने बात की. बताया गया कि जिले को इस एवज में फिलहाल फंड का आवंटन नहीं किया गया है, लेकिन पारा शिक्षकों को वेतन भुगतान के लिए गुमला जिले के फंड डायवर्ट कर पूर्वी सिंहभूम मंगाया जा रहा है. जल्द ही पूर्वी सिंहभूम जिले को 1.5 करोड़ रुपये दिये जायेंगे. फंड मिलते ही एक महीने का वेतन दिया जायेगा. हालांकि पारा शिक्षकों ने कम से कम एक महीने का और वेतन देने की मांग की है. अक्तूबर 2012 से लेकर मार्च 2013 तक के एरियर का भी भुगतान नहीं किया गया है. इस दौरान श्रीकांत सिंह, प्रीतेश खलखो, सुनील कुमार, दिनेश कुमार, अरुण कुमार, अशोक कुमार मोजूद थे.